Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 7 अगस्त 2023

परीक्षा: अंग्रेजी स्कूल से गृह जिले में आ सकेंगे शिक्षक



 परीक्षा: अंग्रेजी स्कूल से गृह जिले में आ सकेंगे शिक्षक

 नागौर अब दूसरे जिलों में कार्यरत प्रधानाचार्य से लेकर लेवल-1 तक के शिक्षक अपने गृह जिले में बिना तबादला बैन खुले आ सकेंगे। यह काम राजकीय महात्मा गांधी स्कूलों में नियुक्ति पाने से होगा। लेकिन इससे पहले उन्हें एक परीक्षा भी देनी होगी। परीक्षा 10 अगस्त को होना प्रस्तावित है। वर्तमान में शिक्षकों के तबादलों पर बैन लगा हुआ है। प्रदेशभर के जिलों में कार्यरत कई शिक्षक लंबे समय से अपने गृह जिलों में आना चाहते हैं। शिक्षा विभाग ने इसके लिए नया रास्ता निकाला है। अब महात्मा गांधी स्कूलों में नियुक्ति पाकर वे अपने गृह जिले में जा सकेंगे। राजकीय महात्मा गांधी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति शिक्षा विभाग ने परीक्षा के जरिए कराना तय किया है। प्रधानाचार्य से लेकर लेवल-1 तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा 10 अगस्त को होगी है। गृह जिलों में आने के इच्छुक शिक्षक इस परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णांक हासिल कर गृह जिले में आ सकेंगे।


इस कवायद से पद खाली होने से नई शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को भी फायदा होगा। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। { प्रश्न पत्र में शिक्षकों को 60 सवालों के जवाब देने होंगे। प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे। जिसमें प्रत्येक गलत या एक से ज्यादा उत्तर पर एक चौथाई अंक काटा जाएगा। पेपर एक घंटे में हल करना होगा। { पात्रता हासिल करने के बाद भी शिक्षकों की नियुक्ति जिले में रिक्त पद होने पर ही होगी। - शिक्षा निदेशालय ने परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी किया है। प्राचार्य पद की लिखित परीक्षा में अंग्रेजी की दक्षता संबंधी 50 प्रश्न होंगे। नेतृत्व व प्रशासन तथा विभागीय योजना के पांच-पांच प्रश्न होंगे। व्याख्याता, वरिष्ठ शिक्षक तथा लेवल-1 व 2 के शिक्षकों की परीक्षा में अंग्रेजी भाषा की दक्षता से संबंधित 50 तथा विभागीय योजना के 10 प्रश्न शामिल किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से नियम आने के बाद अब बिना बैन खुले ही शिक्षकों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। जानकारी के अनुसार इस नियम के बाद दूसरे जिलों में काम कर रहे प्रधानाचार्यों को अपना गृह जिला मिल सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें