Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

कुपोषण का नहीं होगा वार, बच्चों को अब मिलेगा पोषणयुक्त आहार

 


कुपोषण का नहीं होगा वार, बच्चों को अब मिलेगा पोषणयुक्त आहार

धौलपुर. महिला एवं बाल विकास की ओर से अब अति कुपोषित बच्चों को हर रोज गुणवत्तापूर्ण गरमा-गर्म पूरक पोषाहार केन्द्र पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसको लेकर विभागीय अधिकारी इसके लिए लगातर प्रयास कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दो सप्ताह में शुरू करने की योजना है। जिले में पांच ब्लाकों में 3 से 6 वर्ष के बच्चे एवं इसी वर्ग के अति कुपोषित बच्चों को प्रतिदिन गरम पूरक पोषाहार की रेसीपी के रूप में फोर्टिफाइड मूंग दाल, चावल खिचड़ी, फोटिफाइड न्यूट्री मीठा दलिया एवं पौष्टिक उपमा प्रिमिक्स (मीठा-नमकीन) की आपूर्ति केन्द्रों पर की जा रही है। लेकिन इसे केन्द्रों पर बनाने का इंतजाम नहीं से बच्चों के अभिभावकों को सूखा पोषाहार पैकिंग के रूप में दे दिया जाता था। लेकिन अब सरकार ने प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों को पोषाहार बनाकर उनको खिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं चलेगी। जिले में सामान्य बच्चों के साथ 6760 कुपोषित व 490 अतिकुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान किया जाएगा।


सूखा आहार नहीं, अब पका हुआ होगा वितरित

केन्द्रों पर रेसिपी रेडी-टू-कुक के रूप में आंगनबाड़ी को दिया जाता है। सहायिका इस पैकिंग आहार को घरों से पकाकर केन्द्र पर लेकर आती थी। जिसके बाद केन्द्र पर बच्चों को खाने के लिए देती थी। लेकिन जिले में कई आंगनबाड़ी एक कमरे में ही संचालित हो रही थी। जिसके लिए उनके पास स्थान नहीं था। जिसके कारण आहार पकाने के लिए व्यवस्था नहीं होने आदि कारणों के चलते बच्चों को सूखा पैकिंग आहार ही उपलब्ध करा दिया जाता था। पोषाहार पकाने के लिए गैस कनेक्शन, चूल्हा की मांग भी की जा रही थी। ऐसे में अब सरकार ने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को 15 अगस्त तक गैस कनेक्शन लेने के लिए कहा है।


जिले में कुल 1033 आंगनबाड़ी केन्द्र

जिले में कुल 1033 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं। जिनमें से धौलपुर शहर में 228 आंगनबाड़ी संचालित हो रहे हैं। इसके साथ ही बाड़ी क्षेत्र में 214 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कुषोषित बच्चे आ रहे हैं। बसेड़ी-सरमथुरा क्षेत्र में 250 आंगनबाड़ी केन्द्र चल रहे है। राजाखेड़ा में 188 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। इसके अलावा सैंपऊ तहसील क्षेत्र मे 153 आंगनबाड़ी केन्द्र खुले हुए हैं।जिले में 490 से अधिक अति कुपोषित व 6760 कुपोषित बच्चे हैं। जिन्हे अब केन्द पर ही गर्म पोषाहर दिया जाएगा। इसके लिए गैस सिलेंडर कनेक्शन के लिए कार्यकर्ताओं के खाते में राशि भेजी जाएगी। पूरी प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूर्ण करना है।-भूपेश गर्ग, सीडीपीओ, महिला एवं बाल विकास धौलपुर


ब्लॉक वार कुपोषित के आंकड़े इस प्रकार


ब्लॅक संख्या

धौलपुर 746

बाड़ी 799

सरमथुरा, बसेड़ी 2939

राजाखेड़ा 1700

सैंपऊ 578


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें