Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 21 अगस्त 2023

सुनो सरकार! डिस्कॉम कर्मचारियों की भी हैं कुछ मांगें, इन्हें भी करो साकार

 सुनो सरकार! डिस्कॉम कर्मचारियों की भी हैं कुछ मांगें, इन्हें भी करो साकार

सुनो सरकार! डिस्कॉम कर्मचारियों की भी हैं कुछ मांगें, इन्हें भी करो साकार

Jodhpur Electricity Discom : विद्युत विभाग के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय कर्मचारियों के मसीहा स्वर्गीय मोहन सिंह  भाटी की स्मृति में जोधपुर डिस्कॉम बिजली कर्मचारी संघ का सप्तम सभागीय अधिवेशन आज जेडीए सर्किल के निकट लोको रोड स्थित रेल्वे सामुदायिक भवन में हुआ. सम्मेलन में जोधपुर के अलावा संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से करीब ढाई हजार बिजली कर्मचारियों ने भाग लिया.   अधिवेशन में अतिथि के तौर पर उर्जा मन्त्री भंवर सिंह भाटी, शहर विधायक मनीषा पंवार, महामंत्री जितेंद्र सिंह, प्रबंध निदेशक  प्रमोद टाक मौजूद रहे.   कार्यक्रम में जोधपुर, जालोर, पाली, सिरोही, बाड़मेर एवं जैसलमेर सहित राजस्थान के विभिन्न क्षेत्र से करीब ढाई हजार कर्मचारी व पदाधिकारी सम्मलित हुए.


इस दौरान नेताओ ने बताया कि वर्तमान गहलोत सरकार ने बिजली कर्मचारियों को बहुत कुछ दिया है, लेकिन बिजली विभाग में उनकी मांगों पर लंबे समय पर सुनवाई नही हुई है, बिजली कर्मचारी को ओल्ड पेंशन स्कीम, RGHS स्कीम जैसी महत्वपूर्ण योजना भी पूर्ण रूप से नही मिल पाई है. स्वर्गीय  मोहन सिंह भाटी  को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आश्वस्त किया था परंतु ईश्वर की मर्जी से उनके रहते यह हो नही पाया, डिस्कॉम के सभी कर्मचारियों की दृष्टि इस अधिवेशन पर है. उम्मीद है की मुख्यमंत्री अपनी सौगातों का पिटारा बिजली कर्मचारीयो के लिए भी खोलेंगे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें