Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 30 अगस्त 2023

पाठशाला में दो माह बजाए उत्सव-आयोजनों में खूब ढोल, पढाई हो गई गोल



 पाठशाला में दो माह बजाए उत्सव-आयोजनों में खूब ढोल, पढाई हो गई गोल

डूंगरपुर. प्रदेश के राजकीय विद्यालयों को सरकार ने प्रयोगशाला बना दिया है। एक तरफ शिक्षक संगठन लगातार गैर शैक्षिक कार्यों से खुद को मुक्त करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ शिक्षकों पर लगातार गैर शैक्षिक कार्यों का बोझ बढ़ता जा रहा हैं। यूं तो वर्ष पर्यन्त राजकीय विद्यालयों में नाना प्रकार के उत्सव, जयंती, आयोजन चलते ही रहते हैं। लेकिन, इस वर्ष चुनावी वर्ष के चलते आयोजनों और उत्सवों की बहार आ गई है। स्थितियां ये हैं कि शिक्षण सत्र के लिहाज से जुलाई और अगस्त माह काफी अधिक महत्वपूर्ण होते हैं। लेकिन, इन दोनों ही माह में विभाग ने विद्यालयों में आयोजनों के ढोल ही बजवाए हैं। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई ही गोल हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ एक तरफ सरकारी स्कूलों में रिक्त पद और गैर शैक्षिक कार्य है। वहीं, दूसरी तरफ कई शिक्षकों की वर्षों से शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागों में वर्षों से प्रतिनियुक्तियां लगा रखी है। ऐसे में शिक्षण कार्य खासा प्रभावित हो रहा है।


दो माह में ये हुए कार्य

हाउस होल्ड सर्वे, महंगाई राहत शिविर, प्रशासन गांवों के संग, युवा महोत्सव, ग्रामीण/शहरी ओलंपिक, प्रतिभागी खिलाड़ी शपथ, टी-शर्ट वितरण, टीम गठन, ओलंपिक ब्लॉक स्तरीय एफएलएन ट्रेनिंग, प्रधानाचार्य ट्रेनिंग, गुड टच-बेड टच ट्रेनिंग, एपीएआर, आईपीआर अचल संपत्ति, टीएएफ, एसीआर वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता, अध्यापक अस्थाई वरीयता सूची आपत्ति, आईसीटी लेब, ब्रॉडबैंड कनेक्शन, आरकेएसएमबीके, नवोदय फॉर्म, इंस्पायर अवार्ड, नो बेग डे, स्वीप कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता, सड़क सुरक्षा, संविधान की शपथ, अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना, विभागीय खेल प्रतियोगिता, शक्ति दिवस कार्यक्रम, पीएमश्री आवेदन, नि:शुल्क पुस्तक वितरण, उडान सेनिटरी नेपकिन योजना, बाल गोपाल दुग्ध वितरण योजना, एनआईएलपी, गार्गी पुरस्कार, मोबाइल वितरण योजना, डिजिटल प्रवेशोत्सव, यूडाइस अपडेशन, विधानसभा प्रश्न, शाला सिद्धि, उपचारात्मक शिक्षण, स्वतंत्रता दिवस, पीटीएम, हर विद्यार्थी एक पौधा योजना, छात्रवृत्ति, पालनहार योजना, आपकी बेटी योजना, राजश्री, यशस्वी योजना, आईएफएमएस अपडेशन, दीक्षा पर कॉइन इकट्ठा करो योजना, विफ्स टेबलेट वितरण योजना, ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना, डायल फ्यूचर योजना, विभिन्न कमेटी गठन, बोर्ड आवेदन फॉर्म, वर्कबुक प्रिंटिंग व वितरण, रोजाना की डाक, विभागीय आदेश, रंगोत्सव, शाला दर्पण पर विद्यार्थी उपस्थिति, स्टॉफ उपस्थिति, आधार ऑथेंटिकेशन, जनाधार ऑथेंटिकेशन, मेंटॉर टीचर आदि कार्य हुए हैं।


जुलाई-अगस्त यूं खपे


जुलाई : शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के अनुसार इस माह में 31 दिन के माह में 25 कार्य दिवस बताए हैं। पांच रविवार, एक अवकाश और तीन उत्सव दर्शाए हैं। लेकिन, इस माह रिकार्ड कार्यक्रम हुए। गुरु पूर्णिमा, सामुदायिक बाल सभा, विश्व जनसंख्या दिवस, प्रवेशोत्सव, बाल गंगाधर तिलक जयंती, वाक्पीठ आदि।


अगस्त : 31 दिन के इस माह में 24 कार्य दिवस बताए हैं। चार रविवार, तीन अवकाश और दो उत्सव बताए हैं। पर, इस माह में भी आयोजनों की झड़ी लगी रही। कृमि मुक्ति दिवस, रोल प्ले, लोक नृत्य, सामुदायिक बाल सभा, स्वतंत्रता दिवस तैयारियां, सद्भावना दिवस, प्रथम परख के आयोजन हुए हैं। वहीं, अब संस्कृत दिवस मनाने के निर्देश है।


आरटीई में है प्रावधान, पालना नहीं

शिक्षा का अधिकार कानून के तहत विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षकों का बंदोबस्त करने तथा शिक्षकों से केवल शिक्षण कार्य ही करवाए जाने के प्रावधान तय कर रखे हैं। लेकिन, स्थितियां इसके विपरित है। जिले सहित प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में गत वर्षों में नामांकन तो रिकार्ड बढ़ा है। पर, इसके अनुरुप शिक्षकों नहीं लगाए हैं। वहीं, गैर शैक्षिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटियां बेरोकटोक लगाई जा रही है।


इनका यह है कहना

. कोरोना काल के बाद बच्चों के शैक्षिक स्तर में काफी गिरावट आई है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह शिक्षकों को अधिक से अधिक शिक्षण कार्य करने दें। बच्चे पढ़ेंगे, तो आने वाला कल सुखद होगा। - बलवंत बामणिया, जिलाध्यक्ष, शिक्षक संघ राष्ट्रीय


. राजकीय विद्यालयों में रिकार्ड नामांकन बढ़ा है। इस हिसाब से शिक्षकों को लगाना जरूरी है। साथ ही शिक्षकों को केवल शिक्षण कार्य ही करवाए जाने चाहिए। - हरिओम पंचाल, शिक्षक संघ सियाराम, लोकतांत्रिक


. 26 जनवरी से गैर शैक्षिक कार्यों का बहिष्कार कर सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। फिर भी सरकार अनसुना कर रही है। यह सार्वजनिक शिक्षा के लिए बहुत चिंताजनक है। - हेमंतकुमार खराड़ी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें