Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 18 अगस्त 2023

सरकारी आयोजन में लगे शिक्षक, फिर कैसे होगी पढ़ाई


 सरकारी आयोजन में लगे शिक्षक, फिर कैसे होगी पढ़ाई

चीखली. सरकारी आयोजनों के भंवर में पूरा शिक्षा महकमा लगा हुआ हैं। जिसके चलते शिक्षण व्यवस्थाओं में पूरी तरह ग्रहण लग गया हैं। चीखली कस्बे के राउमावि परिसर में ग्रामीण ओलम्पिक उद्घाटन और मोबाइल वितरित कार्यक्रम जारी रहा। तो वहीं स्कूल की कक्षा-कक्ष में छात्र-छात्राएं बैठे थे। बच्चों को कोई अध्ययन कराता नजर नहीं आया। कुछ देर बाद बच्चों को कार्यक्रम में बैठा दिया गया। ऐसे में बच्चों की शिक्षण व्यवस्थाओं को असर पर पड़ रहा हैं।


दो-दो विभाग व्यस्त

राजीव गांधी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता उद्घाटन हो रहा था। दूसरी ओर महिलाओं को मोबाइल वितरित आयोजन भी जारी रहा। इन दोनों आयोजनों में शिक्षा विभाग एवं पंचायतीरात दोनों विभागों के कार्मिकों को नियुक्त किया हैं। ऐसे में दोनों विभागों के अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। आए दिन सरकार की ओर से कोई न कोई आयोजन का फरमान हो रहा हैं। इसे लेकर शिक्षक संगठन की ओर से लगातार आवाज उठाई जा रही हैं। इस सत्र में प्रवेशोत्सव, शिक्षक प्रशिक्षण, वाकपीठ्, युवा महोत्सव, मोबाइल वितरण और अब ओलम्पिक और आने वाले दिनों में विभागीय खेलकूद प्रतियोगिताएं भी होनी हैं। चुनाव प्रंबधन में इनकी सेवाएं रहनी लाजमी हैं। ऐसे में शिक्षकों के सामने इन आयोजनों को कराने से ज्यादा बच्चों को विषयानुसार पढ़ाई पूरा कराना चुनौती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें