Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 15 अगस्त 2023

मनचलों की अब खैर नहीं... छेड़छाड़ की तो चलेगा पुलिस का डंडा, प्लान तैयार



 मनचलों की अब खैर नहीं... छेड़छाड़ की तो चलेगा पुलिस का डंडा, प्लान तैयार

जयपुर. महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद जयपुर पुलिस हरकत में आ गई है।मनचलों और छेड़छाड़ करने वालों को किस तरह काबू किया जाएगा इसके लिए खाका तैयार कर लिया गया है। नए पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के पदभार संभालने के बाद निर्भया स्क्वॉयड टीम एक्शन में उतर आई है। इस पूरे मामले की जिम्मेदारी संभाल रहे एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश से पत्रिका रिपोर्टर ललित तिवारी ने खास बातचीत की।


Q.सोशल मीडिया पर बच्चों पर किस तरह ध्यान दिया जाएगा। पेरेंट्स की इसमें क्या भूमिका रहेगी?

A.पेरेंट्स को जागरूक किया जाएगा कि आपका बेटा क्या कर रहा है। घर से कितने समय तक बाहर रहता है। मोबाइल पर क्या देख रहा है। सोशल मीडिया पर किस तरह के मैसेज शेयर कर रहा है। अभिभावक बच्चों पर नजर रखें, इसके लिए समझाया जाएगा ताकि वे उन्हें गाइड कर सकें।


Q. सतर्क जयपुर, सुरक्षित जयपुर किस तरह काम करेगा ? अभियान सफल बनाने के लिए किसे जोड़ा जाएगा?

A. सतर्क जयपुर, सुरक्षित जयपुर के दो भाग हैं। पहले भाग में जागरूकता अभियान चलेगा। इसके तहत सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य, धार्मिक संगठन व धर्मगुरुओं के जरिए जागरूक किया जाएगा। इसमें बताया जाएगा कि जब हम दूसरे परिवार की मां-बेटी का खयाल रखते हैं तब हम भी निश्चित रहते हैं कि हमारी मां, बहन और बेटी भी सुरक्षित रहेंगी। यह एक-दूसरे को सपोर्ट करने का सोशल सिस्टम है।


Q. व्हाट्सऐप के जो नम्बर जारी किए गए हैं उससे क्या फायदा मिलेगा?

A. दूसरे पार्ट में हमने पांच व्हाट्सऐप नम्बर जारी किए हैं जिसमें महिलाएं आपात स्थिति में फोन या वीडियो कॉल करके समस्याएं बता सकती हैं। इससे निर्भया स्क्वॉयड टीम, पीसीआर, सिग्मा, थाना पुलिस के माध्यम से उसको तुरन्त मदद पहुंचाई जाएगी। इसका हमने प्रोफार्मा बना रखा है, इसकी 24 घंटे में रिपोर्ट ली जाएगी। शिकायत का क्या निराकरण किया गया है इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें