Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 21 अगस्त 2023

टीम को हारता देख समर्थकों ने शारीरिक शिक्षकों के साथ की मारपीट, रिपोर्ट दर्ज



 टीम को हारता देख समर्थकों ने शारीरिक शिक्षकों के साथ की मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

राजाखेड़ा . उपखंड़ मुख्यालय पर सिंघावली मार्ग पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक खेलों में शनिवार शाम एक टीम के समर्थकों ने हारने के डर से आयोजक खेल शिक्षकों पर हमला कर दिया। मारपीट की घटना में शारीरिक शिक्षकों को चोट पहुंची है। घटना को लेकर इंचार्ज शिक्षक डब्बालियाराम ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि मामले में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 19 अगस्त को करीब सांय 4.30 बजे ब्लॉक स्तरीय राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2023 के अन्तर्गत कबड्डी पुरुष वर्ग दूसरे सेमीफाइनल ग्राम पंचायत बसईकारे व सिंघावली कला के बीच चल रहा है। 


जिसमे अंतिम 26 सेकंड के दौरान सिंघावली कला के खिलाड़ी और उनके समर्थकों की ओर से बसईकारे की टीम व अन्य पर डंडा, पाइप, टैंट लोहा, कुर्सी एवं धारदार हथियारों से प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक ठाकुर डम्बलियाराम पुत्र जीतपाल, रामवीर सिंह (रेफरी), एम्पायर रामेश्वर शर्मा व महेन्द्र मीना, स्कोकर संतोष कुमार, सहायक स्कोरर यादिराम धौर्य, मुकेश कुमार शर्मा शारीरिक शिक्षकों के साथ मारपीट कर दी। इन्हें बचाने के प्रयास में मैच देख रहे खेल प्रेमी सौरभ सिंह पुत्र दम्बलियाराम, दीपक पुत्र प्रेमप्रकाश, गीतम पुत्र कंचनसिंह के साथ गंभीर मारपीट की। जिससे उनके सिर में चोट पहुंची है। इसी दौरान स्कोरिंग टेबल से कबड्डी के मैचों का आवश्यक रिकार्ड एवं खेल उपकरण स्टोप वाच आवश्यक फाइलें, स्कोरशीट को उठाकर ले गए। जिससे प्रतियोगिता के आगे के मैचों के संचालन में परेशानी उत्पन्न होगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें