Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

एक शिक्षक के भरोसे आठ कक्षाएं


 एक शिक्षक के भरोसे आठ कक्षाएं

गुड़ामालानी. क्षेत्र की आडेल पंचायत समिति के गांव एड छोटू का राजकीय संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय केवल एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है। इससे शिक्षण व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है।इस विद्यालय में लम्बे समय से रिक्त चल रहे पदों के चलते क्षेत्र का कोई भी निवासी अपने बच्चों को इस स्कूल में प्रवेश दिलाना नहीं चाहता है। उच्च माध्यमिक स्तर के इस विद्यालय में छोटे से लेकर प्रधानाचार्य तक के सभी दायित्वों का निर्वहन एक शिक्षक की ओर से ही किया जा रहा है। एक अध्यापक 8 कक्षाओं का अकेले शिक्षण कार्य कराता है।


स्कूल का संचालन गत तीन वर्ष से एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है। रिक्त पदों के चलते छात्रों की पढ़ाई चौपट हो रही है एवं ये छात्रों के भविष्य के साथ कुठाराघात है।- केवलचंद गौड़, ग्रामीण, एड छोटू


पिछले तीन साल से यही हाल

कोई तीन वर्ष पहले इस विद्यालय में 2 शिक्षक कार्यरत थे, लेकिन एक शिक्षक का दूसरी जगह स्थानांतरण होने के बाद गत तीन साल से यह एक ही शिक्षक कार्यरत है। स्कूल में समुचित स्टाफ के अभाव में अभिभावक अपने बच्चों को अन्य स्कूलों में भेजने के लिए टीसी की मांग कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें