Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 7 अगस्त 2023

शिक्षा विभागीय कैडर के स्थानांतरण करें

 शिक्षा विभागीय कैडर के स्थानांतरण करें

बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की बैठक मुभीछा राउमावि गांधीचौक बाड़मेर में हुई जिसमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश स्तरीय आह्वान पर ब्लॉक, जिला व राज्य स्तरीय आंदोलन को लेकर चर्चा हुई। प्रदेशाध्यक्ष प्रा.शि. छगनसिंह लूणू ने कहा कि सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा नहीं ले, कई वर्षो से रुके तृतीय श्रेणी शिक्षकों सहित शिक्षा विभाग के सभी कैडरों के स्थानान्तरण प्रारम्भ करे। वर्ष भर की गतिविधियों एवं नए सत्र के आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी जिला स्तरीय बैठक दी गई। नवीन जिला बालोतरा के गठन एवं जिला अध्यक्ष के पद पर कुन्दनसिंह तिलवाड़ा एवं जिला मंत्री के पद पर जसराज वाघेला के मनोयन के बाद प्रथम बार बाड़मेर आने पर जिला कार्यकारिणी ने स्वागत किया। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष संतोष गौड़ ने आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया।  


मुख्यअतिथि प्रधानाचार्य जितेन्द्र जोशी ने शिक्षकों को अपने कर्त्तव्य एवं संगठन हित में कार्य करने की सलाह दी। कार्यकारी जिलाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राव ने जिला सम्मेलन आयोजित करने की जानकारी दी। राजकमल सांवरिया, प्रदेश महिला मंत्री मीना मंसूरिया ने विचार व्यक्त किए। उप जिला शिक्षा अधिकारी शा.शि. दलपतसिंह राठौड़ का अभिनन्दन किया। जिलाध्यक्ष मदनसिंह चूली ने धन्यवाद ज्ञापित किया। युगलकिशोर जोशी, मुकेश व्यास, नाकेश जोशी, महेन्द्र जैन, ओमप्रकाश लखारा, जेठुदान चारण, जितेन्द्र अवस्थी, हीरालाल, शेरसिंह, सोबदार खान, बाबूलाल बृजवाल, हमीराराम कोडेचा, गजेन्द्रसिंह, नरेन्द्रसिंह आलोक, मोती गोसाई, भगवानदास फुलवारी, संगीता बेनीवाल, रीतू शर्मा, नीरू गोयल, हेमसिंह कोटड़ा, बन्नेसिंह आंटा, मोहनलाल मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें