शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य कराने पर जताया विरोध
धौलपुर. राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों से लिए जा रहे विभिन्न प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों के विरोध में प्रांतीय महामंत्री राजेश शर्मा के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के जरिए सरकार को ज्ञापन भेजा गया। संगठन के जिला अध्यक्ष हरीसिंह गुर्जर ने बताया कि मुख्य सचिव को भेजे ज्ञापन म बताया कि राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के सुचारू शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को बीएलओ कार्य से पूरी तरह मुक्त किया जाए।
मिड डे मीलए दूध वितरण जैसे अनेक प्रकार के लिए जा रहे अशैक्षणिक कार्यों से पूरी तरह मुक्त कर इनकी जिम्मेदारी अन्य विभाग के कर्मचारियों को तथा एजेंसियों को सौंपी जाए। संघ के जिला मंत्री चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में विभिन्न स्कूलों के संस्था प्रधान, पोषाहार प्रभारी, एकल अध्यापक, ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी व नगरपालिका क्षेत्रों पर लगाए गए बीएलओ, एक ग्राम पंचायत में दूरस्थ दूसरी ग्राम पंचायतों के शिक्षकों को बीएलओ के रूप में लगाया गया है, ऐसे सभी कार्मिकों को बीएलओ के दायित्व से मुक्त कराया जाए। प्रशासनिक एवं शिक्षा अधिकारियों की ओर से अपने-अपने कार्यालयों में लिपिकीय कार्य के लिए लगाए गए ऐसे सभी शिक्षकों को उनके मूल विद्यालयों के लिए कार्य मुक्त करवाये जाने का आग्रह किया है। संघ के प्रवक्ता भानु प्रताप परमार, जिलाअध्यक्ष हरी सिंह गुर्जर ने भी संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें