Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 30 अगस्त 2023

अध्यापकों के रिक्त पदों को लेकर दूसरे दिन भी स्कूल में लगाया ताला

 

अध्यापकों के रिक्त पदों को लेकर दूसरे दिन भी स्कूल में लगाया ताला

पूगल . राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेकेरी में शिक्षकों रिक्त पदों को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा कर धरना जारी रखा। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से विद्यालय में 18 शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है। इस संबंध में कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी रिक्त पद नहीं भरे गए। ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक कोई जनप्रतिनिधि समस्या सुनने को नहीं आया । 


जब तक रिक्त पद नहीं भरे जाएंगे, तब तक विद्यालय की तालाबंदी व धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। मंगलवार को मौके पर पूगल थानाधिकारी रवि कुमार मीणा ने पहुंचकर धरने का जायजा लिया। ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन के दौरान राज्य सरकार सहित शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। खींवसिंह मेकेरी ने बताया कि यदि मांग समय पर नहीं मानी गई तो किसी भी पार्टी व नेता को गांव के अंदर प्रवेश नहीं होने देंगे। साथ ही भारतमाला सड़क पर चक्का जाम कर आंदोलन किया जाएगा। साथ ही शिक्षा मंत्री के घर का घेराव किया जाएगा। किशोर सिंह ने बताया कि क सितंबर से अनशन करेंगे। धरना प्रदर्शन में रुघनाथ सिंह, धनुसिंह, भंवर सिंह, भदरनाथ, बरकत खान, विरुखा, देवीसिंह, नथुसिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें