Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 14 अगस्त 2023

पिता ने मिस्त्री का काम कर पढ़ाया, बेटा ग्रेड फर्स्ट शिक्षक में स्टेट टॉपर

 

पिता ने मिस्त्री का काम कर पढ़ाया, बेटा ग्रेड फर्स्ट शिक्षक में स्टेट टॉपर

 चूरू। घर में शिक्षा का माहौल और प्रोत्साहन मिले, तो कोई भी चुनौती सफल होने से नहीं रोक सकती। इसी बात को चरितार्थ किया है चूरू के वार्ड 46 निवासी लतेश कुमावत ने। लतेश ने आरपीएससी की फर्स्ट ग्रेड भर्ती परीक्षा 2022-23 के समाजशास्त्र के परिणाम में राजस्थान टॉपर बनकर जिले का गौरव बढ़ाया।


लतेश ने बताया कि उसके पिता किशनलाल प्रजापत व माता रुकमणि देवी निरक्षर हैं। पिता मिस्त्री का काम करते हैं। पिता ने बच्चों पर निरक्षरता का ठपा न लगे इसके लिए ओवर टाइम काम किया और सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाने का प्रयास किया। घर के माहौल और माता-पिता के प्रोत्साहन के चलते हम पांच भाई-बहन उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके।


लतेश ने बताया कि मैंने इस मुकाम को पाने के लिए कड़ी मेहनत की। बड़े भाई गौरीशंकर एयरोनोटिकल इंजीनियर हैं तो छोटा भाई पवन प्रजापत स्कूल व्याख्याता हैं। दो बड़ी बहन सुमन व कलावती बीएड कर चुकी हैं। बड़े भाई-बहनों के शिक्षा में अग्रणी रहने के कारण बचपन से ही शिक्षा का माहौल मिला। लतेश ने बताया कि मेरी ये उपलब्धि पूरी तरह से माता-पिता को समर्पित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें