Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 31 अगस्त 2023

अब पांच साल की उम्र पूरी करने वाले बच्चों के हो सकेंगे पहली कक्षा में प्रवेश



 अब पांच साल की उम्र पूरी करने वाले बच्चों के हो सकेंगे पहली कक्षा में प्रवेश

उदयपुर . अभिभावकों के लिए खुशखबरी है कि अब पांच साल की उम्र पूरी करने वाले बच्चों के पहली कक्षा में प्रवेश हो सकेंगे। दरअसल, स्कूलों में एक जुलाई से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो चुकी थी, लेकिन इस बार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने का हवाला देकर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में पहली कक्षा में 31 मार्च की आधार तिथि निर्धारित करने से विद्यालयों में अप्रेल, मई, जून, जुलाई तथा अगस्त में 5 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों के प्रवेश नहीं हो रहे थे। अब स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर पहली कक्षा में 31 मार्च की आधार तिथि के स्थान पर 31 जुलाई कर शिक्षा निदेशालय के प्रस्ताव का अनुमोदन कर अभिभावकों को बड़ी राहत प्रदान की है।


 स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के बाद सरकारी एवं गैर सरकारी सभी विद्यालयों में पांच साल की उम्र पूरी करने वाले बच्चों के पहली कक्षा में एडमिशन होने का रास्ता अब साफ हो गया है। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने विभाग के फैसले का स्वागत करते हुए जल्द शिक्षा निदेशालय की ओर से शाला दर्पण पोर्टल को अपडेट कराने की मांग की है। चौहान ने बताया कि संगठन की ओर से पिछले दिनों ही शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव को ज्ञापन भेजकर 5 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी बच्चों को कक्षा एक प्रवेश मिल सके इसके लिए शाला दर्पण पोर्टल पर नियमो में संशोधन कराए जाने की मांग रखी थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें