Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 19 अगस्त 2023

शिक्षकों को अब गैर शैक्षणिक कार्यों में मिलेगी राहत, शिक्षकों और सहायकों का जॉब चार्ट तय,निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने स्कूल शिक्षा को चार श्रेणियों के शिक्षकों में बांटा



 शिक्षकों को अब गैर शैक्षणिक कार्यों में मिलेगी राहत, शिक्षकों और सहायकों का जॉब चार्ट तय,निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने स्कूल शिक्षा को चार श्रेणियों के शिक्षकों में बांटा

 जोधपुर। शिक्षा विभाग में अब शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में राहत मिलेगी। इसके लिए विभाग ने कनिष्ठ अध्यापक, पंचायत शिक्षक पाठशाला सहायक व विद्यालय सहायक का जॉब चार्ट तय कर दिया है। इस संबंध में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कानाराम ने आदेश जारी कर संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा को इन चारों श्रेणियों के शिक्षकों से इनके जॉब चार्ट के अनुसार ही कार्य करवाने के निर्देश दिए हैं। आदेश के तहत कनिष्ठ व पंचायत सहायक मिड-डे-मील प्रभारी को सहयोग करेंगे, शैक्षणिक योग्यता अनुसार पीईईओ द्वारा दिए जाने वाले अकादमिक कार्य व शिक्षण कार्य करेंगे, निशुल्क पाठ्य पुस्तक व स्कूल यूनिफार्म वितरण में सहयोग करेंगे तथा यू डाइस के ऑफलाइन व ऑनलाइन कार्यों में सहयोग करेंगे।  


इसी प्रकार से पाठशाला एवं विद्यालय सहायक पीईईओ के पंचायत क्षेत्र की स्कूलों के निरीक्षण में सहयोग करेंगे, प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधार एवं प्रबंधन से संबंधित कार्यों में, अनामांकित व ड्रॉपआउट बच्चों को चिह्नित कर स्कूलों से जोड़ने उनका ठहराव निश्चित करने तथा अभिभावकों से संपर्क कर स्कूल की सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनको प्रेरित करने का कार्य करेंगे। वहीं ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नामांकन वृद्धि, आधारभूत संरचना विकास आदि के लिए प्रस्ताव तैयार करवाने और स्कूलवार कार्य योजना निर्माण व क्रियान्वयन के संबंध में सभी कार्यों में सहयोग करने के  साथ भामाशाहों, जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर और उनसे स्कूल विकास में सहयोग लेने का कार्य करेंगे। साथ ही स्कूल की सभी प्रकार की सूचनाओं को शाला दर्पण पोर्टल व अन्य पोर्टल पर आदान-प्रदान, अपडेशन, प्रविष्टि संबंधी कार्यों में सहयोग करेंगे। विद्यालय विकास समिति, विद्यालय विकास प्रबंधन समिति, अभिभावक शिक्षक बैठक, ग्राम पंचायत की मासिक बैठकों और प्रारंभिक शिक्षा की शिक्षण व्यवस्था तथा अन्य गतिविधियों के प्रबंधन के संबंध में कार्य करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें