Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 9 अगस्त 2023

अध्यापिका स्कूल के छात्रों से करवाती है बच्चे की देखभाल



 अध्यापिका स्कूल के छात्रों से करवाती है बच्चे की देखभाल

भीलवाड़ा | राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विद्यालय स्टेशन नगर (मांडल) में कार्यरत अध्यापिका लेवल-1 ज्योति जायसवाल अपने बच्चे को क्लास रूम में लेकर आती है। कक्षा के तीन-चार छात्र-छात्राओं को पढ़ाई नहीं करवाकर बच्चे की देखभाल में लगाए रखती है। साथ ही बच्चे को रखने का सारा काम कक्षा के बच्चों से ही करवाया जाता है। यह शिकायत स्टेशन नगर के ग्रामीणों ने मांडल की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मधु सामरिया से की। सामरिया ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संतोषपुरा पीईईओ को पत्र लिखकर अध्यापिका जायसवाल को पाबंद करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रतिदिन स्कूल का अवलोकन या फोन पर संपर्क करके सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित करने एवं ऐसी लापरवाही फिर से नहीं हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीबीईओ सामरिया को यह भी जानकारी मिली कि रिटायर प्रधानाध्यापक डाल चंद चंदेल अभी भी स्कूल समय के दौरान एवं बाद में स्कूल आते हैं। चंदेल ने अभी तक स्कूल का चार्ज भी नहीं दिया। चार्ज लेने-देने की कार्यवाही करने के लिए पीईईओ को कहा


कक्षा कक्ष बनाने में 7 लाख खर्च, फिर भी काम अधूरा

सीबीईओ कार्यालय के जेईएन ने अधिकारी को पेश रिपोर्ट में बताया कि स्टेशन नगर स्कूल में वर्ष 2016-17 में कक्षा कक्ष बनाने के लिए सात लाख रुपए स्वीकृत हुए। नियमानुसार, 6.93 लाख रुपए एसएमसी के खाते में ट्रांसफर किए। इसके बावजूद कमरे के पीछे के छज्जे नहीं लगाए, छत पर बरसात के पानी की निकासी के लिए पाइप नहीं लगाए एवं फर्शी की घिसाई अनादि काम बाकी है। पीईईओ को तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें