Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

शिक्षा सत्र शुरू होने के डेढ़ माह बाद भी विभाग ने नहीं कराए स्कूल यूनिफॉर्म



 शिक्षा सत्र शुरू होने के डेढ़ माह बाद भी विभाग ने नहीं कराए स्कूल यूनिफॉर्म

सीकर ।नया शिक्षा सत्र शुरू हुए डेढ़ माह होने को आ गया है। शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में बच्चों के नामांकन बढ़ाने की कवायद में जुटा है। लेकिन शिक्षा सत्र के डेढ़ माह बाद भी विद्यार्थियों को बिना यूनिफॉर्म के ही स्कूल जाना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने 2021 में निशुल्क यूनिफॉर्म योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को मुफ्त में स्कूल से ही यूनिफॉर्म का कपड़ा और सिलाई के लिए 200 रु. मिलने थे। लेकिन फिलहाल स्थिति ये है कि शिक्षा विभाग ने अभी तक यूनिफॉर्म के कपड़े के लिए न ही टेंडर करवाए हैं। न ही सिलाई के लिए किसी तरह का बजट बनाया है। ऐसे में प्रदेश के 65 हजार स्कूलों के 67 लाख और जिले के 2.5 हजार स्कूलों के सवा दो लाख विद्यार्थी बिना यूनीफॉर्म के स्कूल जाने को मजबूर हैं। विभाग की ये लापरवाही कोई नई बात नहीं है। विभाग ने पिछले सत्र में भी नवंबर में विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म वितरित की थी। विभागीय अधिकारी इस साल भी अक्टूबर तक यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने की बात कह रहे हैं। कई स्कूलों में तो अभी तक किताबें भी नहीं पहुंच पाई हैं।


ऐसे में अभिभावकों में भी काफी रोष है। ^मुझे इस मामले में जानकारी नही हैं, ड्रेस का काम दूसरा एसपीडी विभाग देखता हैं। फिर भी में इस मामले को चेक करवाता हूं, जल्द स्कूलों में बच्चों को ड्रेस उपलब्ध करवाएंगे- कानाराम, निदेशक, शिक्षा निदेशालय ^जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करेंगे। प्रदेश के करीब 67 लाख विद्यार्थियों के लिए अक्टूबर महीने में ड्रेस वितरीत कर करने का पूरा प्रयास हैं।- ओपी गुप्ता, उपनिदेशक आरटीपीएस राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें