Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 22 अगस्त 2023

शराब पीकर स्कूल आया शिक्षक, शिकायत पर विभाग ने किया रिलीव



 शराब पीकर स्कूल आया शिक्षक, शिकायत पर विभाग ने किया रिलीव

बनेठा. शिक्षा के मंदिर स्कूल में पहुंचने पर सर्वप्रथम शिक्षक व विद्यार्थी सरस्वती की वंदना करते हैं। लेकिन जिले के रूपपुरा राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में तो एक शिक्षक शराब के नशे में वहीं सो गया। इससे ग्रामीण व अभिभावक नाराजग हो गए। अभिभावकों ने बनेठा पुलिस व कार्यवाहक सीबीईओ राजेश फुलवारिया को सूचना दी।ग्रामीण अध्यापक को हटाने की मांग करने लगे। वार्ता के बाद अध्यापक को यहां से रिलिव किए जाने के निर्देश के बाद अभिभावक शांत हुए। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार सुबह 8 बजे विज्ञान विषय के अध्यापक रमेश चन्द मीणा स्कूल कक्ष में सोते हुए मिले। गांव के महिला-पुरुष अभिभावक स्कूल के बाहर एकत्र हो गए।


सूचना मिलने पर पुलिस विद्यालय पहुंची और अभिभावकों से समझाइश की। ग्रामीणों इससे पहले भी अध्यापक रमेश चन्द मीणा की स्कूल समय में नशे में आने पर उसे समझाने की बात पुलिस को बताई। प्रधानाचार्य रामकिशन मीणा सुबह वीडियो कान्फ्रेंस में अलीगढ़ जाने व सुबह 11 बजे स्कूल लौटने के बाद ग्रामीणों की मांग पर शिक्षक को यहां से कार्यमुक्त कर मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगाया है। इस संबंध में प्रधानाचार्य रामकिशन मीणा ने बताया कि सुबह वे वीसी में गए थे। लौटने पर मौका स्थिति देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शिक्षक रमेश चन्द मीणा को सीबीईओ कार्यालय के लिए रिलीव कर दिया गया है। बनेठा थानाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने समझाइश कर अभिभावकों को शांत किया। इधर कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उनियारा राजेश कुमार ने बताया कि अध्यापक रमेश चन्द मीणा की पूर्व शिकायत की जांच के लिए विभागीय जांच कमेटी बनाई गई है। जिसकी जांच विचाराधीन है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें