Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 18 अगस्त 2023

शिक्षण संस्थानों में भामाशाहों ने दिया योगदान


 शिक्षण संस्थानों में भामाशाहों ने दिया योगदान

आसपुर. भामाशाहों की ओर विद्यार्थियों के लिए विद्यालयों में योगदान दिया गया। महाराणा प्रताप खेल मैदान में उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में केसरीमल जैन रामा ने विद्यार्थियों के लिए जहां 15 हजार रुपए राशि दी वहीं राउमावि आसपुर एवं राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय आसपुर के लिए 1-1 बडे स्क्रीन की एलईडी टीवी भेंट करने की घोषणा की। राउमावि गोल में गत वर्ष 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल रिद्धि मेहता एवं वंशिका माहेश्वरी को जीतेंद्र मेहता ने 11- 11 हजार नगद, दिनेश डबरावत ने प्रतिभावान 28 विद्यार्थियों को बंद लिफाफे में नगद पुरस्कार दिया। मोहनलाल मेहता की ओर से पुरस्कार दिए। राप्रावि वाडा कुंडली में श्रीग्राम विकास चेरिटेबल ट्रस्ट गुजरात के प्रभारी डीएम सोलंकी की ओर से विद्यार्थियों को स्कूल बेग एवं ज्योमेट्री बोक्स वितरण किए।


सूरजगांव. राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय सूरजगांव में शिक्षक अभिभावक समिति की बैठक में पंचायत क्षेत्र की स्कूलों के भामाशाहों का सम्मान किया गया। सरपंच अनिल रोत की अध्यक्षता, देवीलाल मोड़ पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं शांतिलाल सुथार, पन्नालाल डोडियार, वीरमल बामणिया, नानूराम सरपोटा, वीडीओ अंजली मीणा, सुधा कलाल, वार्डपंच सोमा भाई, ममता चौबीसा व दीपक चौबीसा के विशिष्ट आतिथ्य में हुई। डेडोर, रोतवाडा, सूरजगांव के विद्यालयों में अध्ययनरत 500 विद्यार्थियों को स्कूल बैग देने वाले सरपंच अनिल रोत, एम्पलीफायर देने वाले गटु प्रजापति व बड़े स्पीकर देने पर ईश्वरलाल भट्ट का अभिनंदन किया गया। संचालन हितेश सेवक व हर्षद ठाकर ने किया।


रामसौर. राउमावि लिंबडिया में भामाशाह सरपंच नर्वदा देवी ताबियाड़ ने 40-40 टेबल स्टूल सेट भेंट किए। वहीं राउमावि ढूंढी में स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर के निमित्त सरपंच सीमा मईडा ने 15 हजार रुपए, राउमावि रामसौर में भामाशाह उद्योगपति पराशर त्रिवेदी ने विद्यालय में डॉम पाण्डल के लिए पांच हजार दिए। गलन्दर पीईईओ के अधीनस्थ राप्रावि हराडिफला गलन्दर में भी संस्था प्रधान डूंगरलाल प्रजापत एवं शिक्षिका रीना कुमारी भगोरा ने स्वयं भामाशाह बनकर 43 इंची स्मार्ट टीवी एलईडी भेंट की। राप्रावि धोवड़ाफला गलन्दर में शिक्षक संदीप कलाल, शिक्षिका सूर्यबाला जैन एवं हितेश रोत ने माईक सेट भेंट किया।


साबला. राप्रावि बकराईया में गांव के भामाशाह द्वारा विद्यालय को एक रंगीन प्रिंटर, लैपटॉप के साथ दो पंखे भेंट किए गए। संस्था प्रधान देवेन्द्र कुमार जैन ने सभी भामाशाहों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें