Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 18 अगस्त 2023

Mahatma Gandhi School : चयन परीक्षा में 52.58% शिक्षक, 42.86% प्रिंसिपल नहीं हुए पास



Mahatma Gandhi School : चयन परीक्षा में 52.58% शिक्षक, 42.86% प्रिंसिपल नहीं हुए पास

प्रदेश के 3200 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों के पद अब खाली रह जाने की संभावना है। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर की ओर से इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए 10 अगस्त को हुई चयन परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में 47.42% शिक्षक और 57.14% प्रिंसिपल ही उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में 16,768 शिक्षक और 342 प्रिंसिपल न्यूनतम 40% मार्क्स हासिल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में इन शिक्षकों को चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। दरअसल, 30 नम्बर के पेपर में शिक्षकों को पास होने के लिए 12 नंबर लाने अनिवार्य थे। लेकिन परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होने के कारण अधिकांश शिक्षक इस परीक्षा को उत्तीर्ण नहीं कर पाए। एक घंटे की परीक्षा में शिक्षकों से 60 प्रश्न पूछे गए थे। | 


नेगेटिव मार्किंग ने बिगाड़ा गणित, 40 फीसदी अंक लाना जरूरी था

इंटरव्यू सितंबरः चयन परीक्षा में सिलेक्ट हुए शिक्षकों की महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पोस्टिंग से पहले सितंबर माह में साक्षात्कार भी होंगे। 30 नंबर के साक्षात्कार में 40 फीसदी अंक अर्जित करने वाले शिक्षकों का ही चयन होगा। इसके बाद काउंसलिंग के जरिए शिक्षकों को रिक्त पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी। शिक्षा विभागीय परीक्षा राजस्थान के बीकानेर में पंजीयक रामस्वरूप जांगिड़ का कहना है कि F इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए हुई चयन परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। स्टाफ लॉगइन पर जाकर शिक्षक अपना रिजल्ट देख सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें