Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 31 अगस्त 2023

UPPSC: पीसीएस-जे नौ महीने में आवेदन से परिणाम तक का सफर, टॉप फाइव पर आरक्षित श्रेणी का कब्जा

UPPSC:  पीसीएस-जे  नौ महीने में आवेदन से परिणाम तक का सफर, टॉप फाइव पर आरक्षित श्रेणी का कब्जा

आयोग ने पीसीएस-जे के आवेदन से लेकर अंतिम परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया नौ महीने के अंदर पूरी कर ली। दस दिसंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे और 30 अगस्त को अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया गया। इससे पहले आयोग ने पीसीएस 2022 का परिणाम प्रारंभिक परीक्षा के दस महीने में घोषित किया था। पीसीएस 2022 की प्रारंभिक परीक्षा 12 जून 2022 को हुई थी और अंतिम परिणाम सात अप्रैल 2023 को घोषित हुआ था। पूर्व अध्यक्ष प्रभात कुमार ने पीसीएस 2020 का परिणाम छह महीने में जारी किया था। पीसीएस 2020 की प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्तूबर 2020 को हुई थी और अंतिम परिणाम 12 अप्रैल 2021 को आया था।


दिसंबर 22 में लिए गए थे आवेदन आयोग ने इस भर्ती के लिए 10 दिसंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए थे। 79565 अभ्यर्थियों में से 50837 अभ्यर्थी 12 फरवरी को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर कुल 3145 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था।



23 से 25 मई तक आयोजित मुख्य परीक्षा में कुल 3019 अभ्यर्थी शामिल हुए। एक अगस्त को घोषित मुख्य परीक्षा के परिणाम में 959 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया था। 16 से 28 अगस्त तक आयोजित साक्षात्कार में सभी 959 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। एक पद का परिणाम हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के आलोक में घोषित नहीं किया गया है। सचिव देवी प्रसाद पाल के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की संस्तुतियां शीघ्र ही शासन को भेज दी जाएंगी और उसके बाद अभ्यर्थियों के प्राप्तांक तथा श्रेणीवार कटऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे।


सरकार ने इस भर्ती में बदल दिए थे नियम पीसीएस-जे 2022 में शासन ने महत्वपूर्ण बदलाव किए थे। पिछले साल अप्रैल में हुई कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली 2022 को मंजूरी दी गई थी। अंग्रेजी भाषा के 200 अंकों के प्रश्नपत्र की बजाय अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं के 100-100 अंकों के प्रश्नपत्र पूछे गए थे। न्यायिक अधिकारियों की भर्ती में दिव्यांगों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण का भी प्रावधान किया गया था। उससे पहले आयोग ने 2018 में 610 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी जो 20 जुलाई 2019 को पूरी हुई थी।



टॉप फाइव पर आरक्षित श्रेणी का कब्जा


प्रयागराज। पीसीएस-जे 2022 के पांचों टॉपर आरक्षित श्रेणी से हैं। प्रथम स्थान पर चयनित निशि गुप्ता, द्वितीय स्थान पर शिशिर यादव व तृतीय स्थान पर रही रश्मि सिंह ओबीसी वर्ग से हैं। चौथे स्थान पर चयनित स्नेहिल कुंवर सिंह एससी तो पांचवां स्थान पाने वाली जाह्नवी वर्मा ओबीसी वर्ग से हैं। छठवें, सातवें और आठवें स्थान पर चयनित क्रमश हर्षिता सिंह, हाजिक हुसैन अंसारी व रवीना अनारक्षित वर्ग से जबकि नौवां स्थान पाने वाली शिवाली मिश्रा ईडब्ल्यूएस श्रेणी की हैं। दसवें स्थान पर रहे मोहम्मद यूनुस ओबीसी वर्ग से हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें