Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 5 अगस्त 2023

UPSESSB TGT 2021: 61 साल में होगी नियुक्ति, एमपी के राजकुमार सिर्फ डेढ़ साल करे पाएंगे शिक्षक की नौकरी



 UPSESSB TGT 2021: 61 साल में होगी नियुक्ति, एमपी के राजकुमार सिर्फ डेढ़ साल करे पाएंगे शिक्षक की नौकरी 

UPSESSB TGT 2021: अमूमन हम देखते हैं कि 30 से 32 साल तक लोग नौकरी में चले जाते हैं। कुछ तो ऐसे भी होते हैं जिन्हें समय सीमा खत्म होने के बाद भी नौकरी नहीं मिलती। ऐसे में मध्य प्रदेश से एक बहुत ही रोचक मामला सामने आया है। बता दें कि मध्य प्रदेश सहायक अध्यापक परीक्षा (TGT) 2021 की काउंसलिंग लगभग 2 साल बाद की गई है। इस काउंसलिंग में 61 साल के राजकुमार श्रीवास्तव को कॉलेज आवंटित हुआ है जो डेढ़ साल बाद रिटायर हो जाएंगे।


सिर्फ डेढ़ साल मिलेगा पढ़ाने का मौका

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा नहीं है। यानी कि रिटायरमेंट से पहले कभी भी नियुक्ति हो सकती है। बता दें कि राजकुमार का डेट ऑफ बर्थ 1 जुलाई 1962 है। यानी वर्तमान में वह 61 साल पूरे कर चुके हैं। जबकि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सेवानिवृत्ति की अधिकतम आयु 62 साल है। इस वजह से राजकुमार को 31 मार्च 2024 तक ही पढ़ाने का मौका मिलेगा।


50 साल से ऊपर के 5 अभ्यर्थियों का हुआ है चयन

मध्य प्रदेश के इन सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए हुए काउंसलिंग में 50 साल से ऊपर के 5 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनमें अंग्रेजी विषय में ही चयनित अजय मिश्रा 54 साल, विज्ञान में वीरेश कुमार 50 साल, अंग्रेजी में सरिता पांडे 51 साल और विज्ञान में राकेश रंजन 51 साल को नौकरी मिलने जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें