जयपुर में चुनाव से पहले ब्राह्मणों ने दिखाई ताकत,14% आरक्षण की मांग; जानें बड़ी बातें
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर ब्राह्मण समाज ने हुंकार भरते हुए 14 प्रतिशत आरक्षण की मांग उठाई है। साथ ही विधानसभा चुनाव में 35-35 टिकट की मांग की है। इसके अलावा पुजारी प्रोटेक्शन बिल और भगवान परशुराम की 111 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने की भी मांग की गई है। मंच पर संबोधन के दौरान सांसद रामचरण बोहरा और मंच से उतर कर लौटते वक्त कैबिनेट मंत्री महेश जोशी को समाज के युवाओं का गुस्सा भी झेलना पड़ा।
आठ देशों से आए ब्राह्मण बंधु
पहले संत समाज की अगुवाई में महिलाओं की कलश यात्रा और फिर रामनिवास बाग में शंखनाद के साथ ब्राह्मणों का महासंगम हुआ. इस मंच पर राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ बॉलीवुड हस्तियां और आठ देशों से आए ब्राह्मण बंधु भी शामिल हुए। इस दौरान फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों को एक साथ देकर खुशी व्यक्त की। वहीं, गदर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा का नारा लगाया।
टिकट14 प्रतिशत आरक्षण हक है
महासंगम के आयोजक सुरेश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा के नारे लगाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्राह्मण अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे और 14 प्रतिशत आरक्षण हक है। इसे लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक करोड़ से ज्यादा ब्राह्मण समाज है। उसे आधार मानते हुए दोनों राजनीतिक दल ब्राह्मण समाज को 35-35 टिकट दें। 90 विधानसभा ऐसी हैं, जहां बड़ी संख्या में ब्राह्मणों के वोट हैं, ऐसे समाज को दरकिनार करना ठीक नहीं है। इस बार 100 फीसदी ब्राह्मण वोट करेगा और ये तय करेगा कि जो ब्राह्मण के साथ है, ब्राह्मण उसके साथ हैं।
पुजारी प्रोटेक्शन बिल पारित करने की मांग
धर्मगुरु बाल मुकुंदाचार्य ने कहा कि रियासत काल में दी गई मंदिर माफी जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं। पुजारियों की हत्या हो रही है, पुजारी की जमीन होने के बावजूद उसके नियम कायदे इतने पेचीदगी भरे हैं कि उन्हें अपनी जमीन का मुआवजा तक नहीं मिलता। उन्होंने न सिर्फ मंदिर माफी की जमीन की खातेदारी बल्कि पुजारी प्रोटेक्शन बिल पारित करने की भी मांग की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री महेश जोशी और बीडी कल्ला ने भी ब्राह्मणों को 14 फीसदी आरक्षण देने की वकालत की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें