बीच सत्र में 156 स्कूल क्रमोन्नत किए और 15 नए प्राइमरी स्कूल खोले
सीकर. शैक्षणिक सत्र शुरू होने के तीन महीने बाद सरकार स्कूलों को क्रमोन्नत करने और नए स्कूल खोलने के निर्देश जारी कर रही है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले शिक्षा विभाग ने राज्य के 156 प्राथमिक विद्यालयों को अब उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत कर दिया है। इन स्कूलों में नए स्टूडेंट्स जुड़ने की संभावना नहीं के बराबर है, क्योंकि अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश जुलाई माह में ही करवा देते हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम की ओर से जारी आदेश में प्राइमरी से अपर प्राइमरी तक क्रमोन्नत स्कूलों में इस साल सिर्फ क्लास छह शुरू करने की स्वीकृति दी गई है। अगले सेशन में इन स्कूल में क्लास सात और उससे अगले साल क्लास आठ शुरू हो सकेगी।
अगर स्कूल में छात्र संख्या पर्याप्त होगी तो इसी सत्र से क्लास सात और आठ भी शुरू हो सकती है। राज्य के लगभग सभी जिलों में स्कूल क्रमोन्नत हुए हैं। अकेले अलवर में 22 स्कूल को प्राइमरी से अपर प्राइमरी में क्रमोन्नत किया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत सत्र में ही प्रदेश के सभी माध्यमिक स्कूल्स को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत कर दिया था। वहीं आठवीं तक के बालिका विद्यालयों को भी क्रमोन्नत कर उच्च माध्यमिक में बदल दिया था। सरकार ने पांच हजार की आबादी पर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोल दिए हैं। वहीं पांचवीं तक के अंग्रेजी माध्यम स्कूल भी खोले गए हैं।
पंद्रह नए प्राइमरी स्कूल भी खुलेंगे
शिक्षा विभाग ने प्रदेश में पंद्रहनए प्राइमरी स्कूल शुरू करने की स्वीकृति दी है। इसमें सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, गंगानगर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और कोटा में नए स्कूल शुरू किए गए हैं। सीकर, चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर, जयपुर सहित 12 जिलों में नए प्राइमरी स्कूल खोले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें