आठवीं के बाद पढ़ना है तो जाओ 17 किलोमीटर दूरस्कूल को क्रमोन्नति का इंतजार, विद्यार्थी और अभिभावक हो रहे परेशान, स्कूटी और लेपटॉप तो दूर यहां उप्रा के बाद पढ़ना भी चुनौती
लाठी . क्षेत्र की नेड़ान ग्राम पंचायत के केरालिया गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक में क्रमोन्नति करने की मांग पूरी होने का इंतजार वर्षों से बना हुआ है। जबकि सरकार व शिक्षा विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।गौरतलब है कि सरकार की ओर से शिक्षा को बढ़ावा देने, बालिका शिक्षा के लिए आमजन को प्रेरित करने के साथ गांवों में नए विद्यालय खोलने व विद्यार्थियों का ठहराव सुनिश्चित करने के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है। साथ ही छात्रवृति, स्कूटी, लेपटॉप आदि का भी वितरण किया जा रहा है। जबकि गांवों में कई ऐसे विद्यालय है, जो वर्षों से क्रमोन्नति का इंतजार कर रहे हैं। जिन्हें क्रमोन्नत नहीं किए जाने से विद्यार्थियों को पढ़ाई बीच में ही छोडऩे के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
ग्रापं नेड़ान के केरालिया के निवासियों ने बताया कि गांव में वर्षों पूर्व राउमावि की स्थापना की गई थी। जिसे माध्यमिक में क्रमोन्नत करने की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि 8वीं के बाद गांव में अन्य विद्यालय नहीं है। इससे शिक्षा के लिए 17 किमी दूर लाठी जाना पड़ रहा है। पर्याप्त साधन भी नहीं होने से पैदल ही आवागमन करना पड़ता है। ऐसे में विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से बालिकाओं के लिए प्रतिदिन लाठी जाना व आना चुनौती से कम नहीं है। साथ ही अभिभावक भी बालिकाओं को भेजने में चिंतित रहते हैं। इससे छात्राएं शिक्षण छोडऩे को मजबूर हो रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जनप्रतिनिधियों, सरकार व शिक्षा विभाग को अवगत करवाने के बाद भी स्कूल को क्रमोन्नत नहीं किया गया है। जिससे विद्यार्थी परेशान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें