तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती :19084 शिक्षकों को जिला अलॉट, पोस्टिंग इसी महीने
राज्य के स्कूलों को इसी महीने 19 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक मिल जाएंगे। शिक्षा निदेशालय ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती -2022 के तहत लेवल वन के 19084 चयनित अभ्यर्थियों को रविवार को जिला आवंटन कर दिया है। अब जिला स्तर पर संबंधित जिला परिषद की ओर से इन चयनित अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने काउंसलिंग की तिथियां भी निर्धारित कर दी है। जिला स्तर पर काउंसलिंग 20 से 22 सितंबर को होगी। दरअसल कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से लेवल वन का फाइनल रिजल्ट 31 अगस्त को घोषित किया गया था।
अब शिक्षा निदेशालय ने चयनित अभ्यर्थियों को जिला आवंटित कर दिए हैं। सितंबर माह में ही स्कूलों को शिक्षक मिल जाएंगे। दरअसल, अगले महीने चुनाव आचार संहिता लगने की संभावना है। ऐसे में बेरोजगार अभ्यर्थी जल्द से जल्द जिला आवंटन की मांग कर रहे थे। लेवल वन के 21 हजार पदों पर 19084 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चुने गए हैं। शेष पदों को प्रोविजनल रखा गया है। चयनित अभ्यर्थियों में नॉन टीएसपी में 17685 और टीएसपी में 1399 अभ्यर्थियों को जिला आवंटन हुआ है। शिक्षक भर्ती- 2022 के तहत लेवल सेकंड का फाइनल रिजल्ट भी जल्द ही घोषित होने की संभावना है। इस भर्ती से शिक्षा विभाग को लेवल वन के 21 हजार और लेवल सेकंड के 27 हजार कुल 48 हजार शिक्षक मिलेंगे।
लेवल वन में चयनित 19084 अभ्यर्थियों को जिला आवंटन कर दिया गया है। लेवल सेकंड में हिंदी सहित पंजाबी और सिंधी का फाइनल रिजल्ट घोषित हो चुका है। बोर्ड से इनका डाटा प्राप्त होते ही जिला आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। -कानाराम, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें