Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 24 सितंबर 2023

व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2022: सिर्फ 11 छोटे विषयों के परिणाम जारी, धुंधला रही आस, नौकरी की उम्मीद में 5300 युवा

 व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2022: सिर्फ 11 छोटे विषयों के परिणाम जारी, धुंधला रही आस, नौकरी की उम्मीद में 5300 युवा

चित्तौड़गढ़ . राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पिछले साल अक्टूबर में आयोजित 26 विषयों के व्याख्याताओं में से 15 विषयों के करीब 5300 अभ्यर्थियों को अपने परिणाम जारी होने का इंतजार है।आयोग से अब तक केवल 11 छोटे विषयों के 668 अभ्यर्थियों के परिणाम ही जारी किए गए हैं, जबकि शेष 15 विषयों के करीब 5300 अभ्यर्थियों को अभी भी अपने परिणाम का इंतजार है। अगर आचार संहिता से पहले परिणाम जारी नहीं होते हैं, तो इन सबकी नियुक्तियां आचार संहिता लग जाने के बाद रुक सकती हैं।


29 से पहले परिणाम जारी करने की मांग

विभिन्न शिक्षक संगठनाें ने मुख्यमंत्री तथा शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजकर 29 सितंबर से पहले शेष रहे विषयों के व्याख्याता भर्ती परीक्षा परिणाम जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। राजस्थान शिक्षक एकीकृत महासंघ ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने 29 सितंबर तक शेष विषयों के परिणाम जारी नहीं किए, तो महासंघ लोक सेवा आयोग कार्यालय के समक्ष धरना देगा।


इस तरह चली प्रक्रिया

गौरतलब है कि लोकसेवा आयोग ने 26 विषयों के 6 हजार व्याख्याताओं की भर्ती के लिए अप्रेल 22 में विज्ञापन जारी किया था तथा 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर-22 के बीच इन भर्ती परीक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। इसके बाद आयोग ने नवंबर 22 से जनवरी-23 के बीच इनकी उत्तर कुंजी भी जारी करते हुए अप्रेल-23 से जुलाई-23 के बीच प्रोविजनल परिणाम भी जारी कर दिए। उसके बाद अब तक केवल छोटे-छोटे 11 विषयों के ही फाइनल परिणाम जारी किए गए हैं। 


उनमें केवल 668 अभ्यर्थी ही चयनित हुए हैं, जबकि अभी भी बड़े विषयों के 5300 अभ्यर्थी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। अक्टूबर में विधान सभा चुनावों की आचार संहिता लगने के आसार हैं। अगर इससे पहले परिणाम और नियुक्तियां नहीं होती हैं, तो 5300 अभ्यर्थियों को रोजगार मिलने का इंतजार लंबा हो जाएगा तथा इनकी नियुक्तियां लटक जाएंगी। अगली सरकार के आने के बाद ही इन पर कोई फैसला हो सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें