Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 1 सितंबर 2023

प्रदेश के 21 हजार युवाओं का सपना हुआ साकार, शिक्षक भर्ती लेवल वन का फाइनल परिणाम जारी



 प्रदेश के 21 हजार युवाओं का सपना हुआ साकार, शिक्षक भर्ती लेवल वन का फाइनल परिणाम जारी

चित्तौडग़ढ़ . तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 के तहत लेवल वन का फाइनल रिजल्ट गुरुवार को कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी कर दिया गया। मेवाड़ समेत प्रदेश के हजारों युवा इस परिणाम का इंतजार कर रहे थे। जानकारों का कहना है कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी फाइनल परिणाम के बाद अब लेवल वन के 21 हजार पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग की ओर से पोस्टिंग दी जाएगी। उधर, शिक्षा विभाग ने भी चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य के कुछ जिलों में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में लेवल वन के पद रिक्त नहीं होने की स्थिति में माध्यमिक स्कूलों के रिक्त पदों को शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि उक्त भर्ती को लेकर 25 फरवरी को परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसका परिक्षा परिणाम 26 मई को जारी कर अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन किया गया था।


शिक्षक संघ ने जताया विरोध

उधर, शिक्षक संघों ने बताया कि अध्यापकों को बिना किसी कारण के दूसरे स्कूल में भेजकर उनके स्थान पर नई नियुक्तियां करना उचित नहीं है। सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 का पाठ्यक्रम, कक्षा शिक्षण, स्कूल समय और मूल्यांकन पद्धति समान है। वहीं नव नियुक्त और पुराने शिक्षकों की योग्यता भी सामान है। ऐसे में सेटअप परिवर्तन के बजाय माध्यमिक शिक्षा के रिक्त पदों को नई भर्ती में शामिल करने का प्रावधान करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें