आरटीई; शिक्षा विभाग ने 24 स्कूलों को थमाए नोटिस, जवाब मांगा
आरटीई के तहत पीपी 4 और पीपी 5 में प्रवेश नहीं देने के मामले में बुधवार को जयपुर के 24 निजी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। स्कूलों को नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि आरटीई पोर्टल के माध्यम से प्रवेशित पीपी 4 व पीपी 5 में प्रवेश नहीं दिया जा रहा। यह राज्य सरकार की ओर से जारी मान्यता के नियमों का उल्लंघन है। गौरतलब है कि इससे पहले डीईओ माध्यमिक जयपुर ने निदेशालय को इन 24 स्कूलों की एनओसी निरस्त करने की सिफारिश की थी। स्कूल 15 दिन में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करते हुए नोटिस का जवाब भेजे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें