Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 24 सितंबर 2023

अंग्रेजी-उर्दू के शिक्षकों की काउंसलिंग 29 को

 



अंग्रेजी-उर्दू के शिक्षकों की काउंसलिंग 29 को

दोनों विषयों के 7 हजार 273 अभ्यर्थियों की होगी काउंसलिंग, 30 को नियुक्ति आदेश होंगे जारी

बीकानेर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 में अंतिम रूप से चयनित तथा अभिस्तावित अध्यापक लेवल-2 के अंग्रेजी तथा उर्दू विषय के 7,273 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 29 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर स्थित जिला परिषदों में आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी करते हुए जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा मुख्यालय) को 26 सितंबर तक पात्र अभ्यर्थियों की सूची काउंसलिंग के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी 27 सितंबर तक अपने अधीन जिले में रिक्त अंग्रेजी तथा उर्दू विषय के पदों की सूची के साथ पात्र अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की वरीयता सूची जारी करेंगे।


29 सितंबर को विभागीय निर्देशानुसार काउंसलिंग कर अभ्यर्थियों को विद्यालयों का आवंटन करेंगे। इन सभी को जिला परिषद की जिला स्थापना समिति के अनुमोदन कराकर 30 सितंबर को नियुक्ति आदेश जारी करेंगे। अंग्रेजी विषय में कुल 6737 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। इनमें 5788 गैर अनुसूचित क्षेत्र में सामान्य शिक्षा के तथा 851 अनुसूचित क्षेत्रों में सामान्य शिक्षा के अभ्यर्थी शामिल हैं। इसके अलावा 98 अभ्यर्थी विशेष श्रेणियों के भी हैं। उर्दू विषय के अध्यापक लेवल द्वितीय के 536 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। इनमें सभी अभ्यर्थी गैर अनुसूचित क्षेत्र में सामान्य शिक्षा के हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें