प्रदेश के 30 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय क्रमोन्नत
390 नवीन पदों का होगा सृजन
बीकानेर . राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित 30 राउप्रा विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इन विद्यालयों के लिए 390 विभिन्न पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। प्रत्येक क्रमोन्नत विद्यालय के संचालन के लिए 13-13 पदों का सृजन किया गया है। इन पदों में प्रधानाचार्य, कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारी के 1-1 पद, अध्यापक लेवल-2 एवं लेवल-1 के 2-2 पद एवं वरिष्ठ अध्यापक के 6 पदों का सृजन शामिल है।
इन जिलों के विद्यालय हुए क्रमोन्नत : खैरथल, अलवर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जैसलमेर, करौली, हिण्डौन, नागौर, डीडवाना कुचामन, पाली, राजसमंद, श्रीगंगानगर, सीकर, सिरोही, टोंक, अनूपगढ़, बूंदी, हनुमानगढ़।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें