तबादलों के दौर में एसीबी से हटाए कई अधिकारी, नए आने को तैयार नहीं,35 पदों के लिए इच्छुक अधिकारियों से आवेदन मांगे थे, दस भी नहीं आए
जयपुर. चुनाव के बहाने शुरू हुए तबादलों के दौर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से प्रमुख कार्रवाई करने वाले अधिकतर अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित दस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जबकि यहां एक भी पोस्टिंग अभी तक नहीं की गई है। यहां पोस्टिंग के लिए पुलिस मुख्यालय ने 35 पदों के लिए अधिकारियों से आवेदन मांगे थे, जिसके लिए 10 आवेदन भी नहीं आए। अब फिर से आवेदन मांगे गए हैं। इसी तरह आरपीएस अधिकारी भी यहां आने को तैयार नहीं हैं।
आरपीएससी में परीक्षा पास कराने के नाम रिश्वत लेने वाले कांग्रेस नेता गोपाल केसावत को पकड़ने वाले उपाधीक्षक राजेश जांगिड़ व यूडीएच में रिश्वत कांड का खुलासा करने वाले पुष्पेन्द्र सिंह का तबादला पहले ही कर दिया गया था। सहकारी विभाग में घूसखोरी उजागर करने वाले बजंरग सिंह को दौसा जिले में पोस्टिंग दी गई है। इसी तरह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया और उप अधीक्षक अनूप सिंह, मांगी लाल व अन्य अधिकारियों के तबादले किए गए
एसीबी से इनका किया तबादला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक: पुष्पेन्द्र सिंह, बजरंग सिंह और रजनीश पूनिया
उप अधीक्षक: राजेश जांगिड़, अनूप सिंह, मांगीलाल, धर्मवीर, अमर सिंह मीणा, शिव प्रकाश और दीपिका राठौड़
अधिकारियों का टोटा
तबादलों से एसीबी मुख्यालय में जांच अधिकारियों का टोटा पड़ गया है। अब एसीबी में नए जांच अधिकारी शामिल करने की मुहीम शुरू हुई है, लेकिन अधिकारी इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। यहां निरीक्षक के 35 पद रिक्त हैं। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने गत माह इच्छुक अधिकारियों के लिए आवेदन मांगे थे लेकिन दस अधिकारी भी नहीं आए। इस पर इस माह दुबारा आवेदन मांगे गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 18 सितंबर रखी गई है। इसी तरह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के पदों के लिए भी आवेदन मांगे जा रहे हैं। कुछ माह पहले हुई प्रक्रिया में मात्र तीन अधिकारी मिले थे। राजस्थान पुलिस सेवा के 38 अधिकारियों की पोस्टिंग की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें 18 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व दस उप अधीक्षक शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें