Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 8 सितंबर 2023

प्रदेश के 51 सीनियर स्कूलों में अतिरिक्त संकाय स्वीकृत



प्रदेश के 51 सीनियर स्कूलों में अतिरिक्त संकाय स्वीकृत

बीकानेर. चालू शिक्षा सत्र में आए दिन शिक्षा विभाग कभी स्कूलों को क्रमोन्नत कर रहा है तो कभी अतिरिक्त संकाय की स्वीकृति जारी कर रहा है। इसके अलावा कई हिंदी माध्यम स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित किया जा रहा है। लेकिन शिक्षकों की कमी इन तीनों प्रक्रिया में खल रही है। जबकि शिक्षा सत्र शुरू हुए दो माह से अधिक समय व्यतीत हो चुका है।


प्रदेश के 51 स्कूलों में फिर अतिरिक्त संकाय खोलने की स्वीकृ्ित जारी की गई है। लेकिन इन स्कूलों में भी शिक्षकों के पदों को भरने की कोई कार्यवाही फिलहाल शुरू नहीं की गई है। ऐसे में अगर विद्यार्थियों ने ऐच्छिक विषय ले लिए तो उनकी पढ़ाई में व्यवधान हो जाएगा।


हालांकि जिन स्कूलों में अतिरिक्त संकाय खोले गए हैं, उनमें शिक्षकों के पद आवंटन के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। तब तक अगर किसी विद्यार्थी ने इन विषयों में प्रवेश ले लिया तो उसके अध्ययन में परेशानी आएगी। जबकि प्रथम परख की परीक्षा सभी स्कूलों में हो चुकी है। अब स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताएं भी 8 सितंबर से शुरू होने वाली है। ऐसे में अध्यापन कार्य में बाधा उत्पन्न होती नजर आ रही है।


इन जिलों के स्कूलों में अतिरिक्त संकाय की स्वीकृति

अलवर 4, बाड़मेर 2, भरतपुर 14,बीकानेर 4, दौसा4, डूंगरपुर 1, हनुमानगढ़ 2, जयपुर 5, जैसलमेर 2, जालौर 1, जोधपुर 3, करौली 1, राजसमंद 1, सवाई माधोपुर 1, सीकर 2 तथा उदयपुर में 2 स्कूलों में अतिरिक्त संकाय खोलने की स्वीकृति जारी की गई है।


बीकानेर के यह स्कूल शामिल

महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुक्ताप्रसाद नगर, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल बीठनोक कोलायत, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल नालबड़ी तथा राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल भीनासर में अतिरिक्त संकाय खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें