मुफ्त बिजली, इलाज और शिक्षकों की नौकरी पक्की, राजस्थान में केजरीवाल ने दी कौन सी 6 गारंटियां
राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने जयपुर में एक आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ा चुनावी दांव चला। इस दौरान केजरीवाल ने राजस्थावासियों को 6 बड़ी गारंटियां दीं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोगों के बीच कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार राज्य में बनती है तो लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा सभी शिक्षकों की नौकरी पक्की करने की बात कह कर भी केजरीवाल ने बड़ा दांव चला।
लोगों के बीच मौजूद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शरीद सम्मान की राशि एक करोड़ रुपये की जाएगी। सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। इसके लिए सभी बच्चों के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। जयपुर के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में केजरीवाल ने गारंटी कार्ड लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे।
केजरीवाल ने यहां कहा कि हम राज्य में निजी स्कूलों की लूट को बंद कर देंगे। केजरीवाल ने यहां कहा कि फ्री बिजली, स्कूलों की लूट बंद कर अस्थायी शिक्षकों को स्थाई करने के अलावा तीसरी गारंटी स्वास्थ्य की गारंटी है। केजरीवाल ने दिल्ली की तर्ज पर यहां भी मोहल्ला क्लिनिक खोले जाने की बात कही। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने रोजगार की गारंटी भी राज्य के लोगों को दी है। केजरीवाल ने यहां निजी और सरकार दोनों ही क्षेत्रों में रोजगार देने की बात कही है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो राजस्थान में 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपया दिया जाएगा। केजरीवाल ने यहां विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर पार्टियां बातें बहुत करती हैं। अगर जेब में दो पैसे होंगे तो महिलाएं बहुत कुछ कर लेंगी। भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान की बात करते हुए केजीरवाल ने यहां कहा कि उनकी पार्टी यहां लोगों के घरों तक सरकारी सेवाएं पहुंचाएगी ताकि किसी को सरकारी दफ्तरों के चक्कर ना काटने पड़े और रिश्वत ना देनी पड़े।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें