Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 28 सितंबर 2023

विधानसभा आम चुनाव: 72 हजार युवा मतदाता पहली बार करेंगे मतदान



 विधानसभा आम चुनाव: 72 हजार युवा मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

बीकानेर. जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में इस बार 72 हजार से अधिक युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग विधानसभा चुनाव के दौरान करेंगे। जिला निर्वाचन विभाग की जानकारी अनुसार सातों विधानसभा क्षेत्रों में 72 हजार 737 मतदाता 18 से 19 साल के हैं। वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 57790 मतदाता 18-19 साल आयु के थे। गत चुनाव की तुलना में इस बार इस आयु वर्ग में 14947 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। यह स्थिति 25 सितंबर के अनुसार है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का कार्य चल रहा है। संभव है 18 से 19 साल के युवा मतदाताओं की संख्या में कुछ और बढ़ोतरी हो सकती है।


श्रीडूंगरगढ़ में सबसे अधिक


जिले की श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 18 से 19 साल के युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़े हैं। जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार, श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 12433 मतदाता 18-19 साल के हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। वहीं बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 8612 मतदाता 18-19 साल के हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे।


तीन विधानसभा क्षेत्रों में 10 हजार से कम


बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 9194, बीकानेर पूर्व में 8612 और कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 9657 मतदाता 18-19 साल के हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे। वहीं खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 10174, लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में 11588, श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 12433 और नोखा विधानसभा क्षेत्र में 11079 मतदाता 18 से 19 साल आयु के हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।


30 फीसदी मतदाता 18-29 साल आयु के


जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाता 17 लाख 60 हजार 652 हैं। जिसमें 18 -29 साल के युवा मतदाताओं की संख्या 5 लाख 35 हजार 35 है। यह कुल मतदाताओं का करीब 30 फीसदी है। वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इस आयु वर्ग के कुल मतदाता 4 लाख 62 हजार 671 थे। पांच साल में 18-29 साल तक के युवा मतदाताओं की संख्या 72 हजार 364 बढ़ी है।



18-29 साल तक मतदाताओं की स्थिति


विधानसभा क्षेत्र 18-19 साल मतदाता 20-29 साल मतदाता


खाजूवाला 10174 62087


बीकानेर पश्चिम 9194 55276


बीकानेर पूर्व 8612 55028


कोलायत 9657 70076


लूणकरनसर 11588 68541


श्रीडूंगरगढ़ 12433 75547


नोखा 11079 75743


कुल 72737 462298


(मतदाताओं की संख्या 25 सितंबर के अनुसार )


विधानसभा चुनाव- युवा मतदाता एक स्थिति


72,737 मतदाता 18-19 साल आयु के।


4,62,298 मतदाता 20-29 साल आयु के।


5,35,035 मतदाता 18 से 29 साल आयु के।


57,790 मतदाता वर्ष 2018 में थे 18-19 साल आयु के।


4,04,881 मतदाता वर्ष 2018 में थे 20-29 साल आयु के।


14,947 मतदाता 18-19 साल आयु में पांच वर्ष में बढ़े।


57,417 मतदाता 20-29 साल आयु में पांच वर्ष में बढ़े।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें