Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 1 सितंबर 2023

निर्देश छात्राओं की कोचिंग रात आठ बजे तक ही चले


 निर्देश छात्राओं की कोचिंग रात आठ बजे तक ही चले

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा है कि राज्य में छात्राओं वाले कोचिंग संस्थान रात में रात्रि 8 बजे तक ही संचालित होने चाहिए। ताकि वह समय से सुरक्षित घर पहुंच सकें। तंग गलियों के बजाए कोचिंग संस्थान खुले में होने चाहिए। गली में कोचिंग होने पर आगजनी, छेड़खानी जैसी अप्रिय घटना घटित होने की संभावना अधिक रहती है।


मुख्य सचिव ने गुरुवार को सेफ सिटी परियोजना की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थान में लड़कियों के अलग टॉयलेट और प्रवेश और निकास द्वार पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगा होना चाहिए। इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी कर इनका अनुपालन करवाए। शिक्षण संस्थानों में बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिलाया जाए। सभी विभागों के भवन दिव्यांगजन हितैषी होने चाहिए। उन्होंने सेफ सिटी वेब एवं ऐप को डेवलप करने के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश नगर विकास विभाग को दिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें