नए जिलों के हिसाब से अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पदस्थापन के मांगे विकल्प
बीकानेर. महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय तथा राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पदस्थापन के लिए प्राचार्य तथा शिक्षकों के लिए जिला विकल्प भरने की तिथि बढ़ाई गई है। अब उत्तीर्ण प्राचार्य तथा अन्य शिक्षक 11 सितंबर तक विकल्प भर सकेंगे।
अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पदस्थापन के लिए स्कूलों में कार्यरत प्राचार्य, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक तथा अध्यापक लेवल प्रथम एवं द्वितीय के लिए अगस्त में लिखित परीक्षा हुई थी। इसमें न्यूनतम प्राप्तांक अर्जित करने वाले वालों से 8 एवं 9 सितंबर तक शाला पोर्टल पर जिलों के विकल्प भरा लिए गए।
अब जिलों का पुनर्गठन कर नए जिले बनने से पुराने आवेदनों के भरे जिले प्रभावित हुए है। ऐसे शिक्षक आवेदित जिले से प्रभावित नए जिलों के लिए ही अपना विकल्प दे सकते है। यदि कोई अपना विकल्प नहीं देंगा तो उन्हें पुराने आवेदित जिले के पुनर्गठन से प्रभावित किसी भी जिले में लगाया जा सकता है। इससे बचने के लिए प्राचार्य तथा शिक्षक 11 सितंबर को रात 12 बजे तक शाला पोर्टल पर नए विकल्प भर सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें