टीचर ने डंडे से की स्टूडेंट की पिटाई हाथ और पैर में पड़े निशान, पिता ने थाने में दर्ज कराया मामला
सागवाड़ा। सरोदा थाना क्षेत्र के कराड़ा सीनियर स्कूल के 9वीं कक्षा के छात्र की टीचर ने पिटाई की। इससे बच्चे के हाथ और पैरों पर डंडे के निशान पड़ गए। बच्चे के स्कूल में गाली देने की वजह से टीचर ने उसे डंडे से मारा। इस पर बच्चे के पिता की ओर से सरोदा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पिता ने बच्चे की आवाज में दूसरे बच्चे की ओर से गाली देने की बात कही है। जिस पर पुलिस अब जांच कर रही है।
पीड़ित छात्र के पिता ने सरोदा थाने में रिपोर्ट दी कि उसका 14 साल का बेटा 9वीं क्लास में पढ़ाई करता है। रोज की तरह शुक्रवार को सुबह साढ़े 7 बजे वह स्कूल पढ़ने गया था। स्कूल से पढ़ाई के बाद घर आकर उसने बताया कि स्कूल में दूसरे किसी बच्चे ने उसकी आवाज निकालकर गाली दी। गाली देते हुए टीचर ने सुन लिया। जिस पर टीचर ने उसे पकड़कर डंडे से मारा। इससे उसके हाथ और पैर पर डंडे के निशान पड़ गए। बच्चे की शिकायत पर माता-पिता सरोदा थाने पहुंचे और टीचर जयंत के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर कई संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
शिक्षक महान हो सकता है मगर कृत्य अमानवीय – जिला प्रवक्ता कांग्रेस
जिस तरह से बच्चे का शरीर गवाह दे रहा है उससे तो ऐसा ही प्रतीत होता है कि बूरी तरह पिटाई की गई अगर शिक्षक महोदय बहुत ही अच्छे और ज्ञानी है तो ऐसा कर्म उन्हें नहीं करना चाहिए। अगर बच्चे की गलती होती या है तो उसके रिश्तेदार माता-पिता को बुलाकर हिदायत देनी चाहिए। इस पिटाई से माता-पिता और परिवार को कितना दर्द हुआ होगा इसका अनुमान तो स्वाभाविक लगाया जा सकता है। फिर भी अगर शिक्षक महान है तो उनका कृत्य अमानवीय है और वैसे भी पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो भी सच होगा सामने आ जाएगा । प्रदीप जोशी, जिला प्रवक्ता कांग्रेस, डूंगरपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें