कार्मिकों का गुस्सा फूटा : काले कपड़े पहन कर कर्मचारियों ने निकाली रैली
डूंगरपुर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत रविवार को कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा। कार्मिकों ने काले कपड़े पहन कर रैली निकाली। कार्मिक प्रदर्शन के तहत नेहरु पार्क में एकत्रित हुए। यहां सभा हुई। जिलाध्यक्ष धनेश्वर पंड्या ने बताया कि सरकार कर्मचारियों की मांगों के प्रति उदासीन है। संवादहीनता के साथ-साथ वादा खिलाफी कर रही है और संगठनों के साथ हुए समझौतों को भी लागू नहीं कर रही है। सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में किए वादे भी पूरे नहीं किए हैं।
सभा में महामंत्री हेमंत कुमार खराड़ी ने बताया कि कर्मचारियों की 15 सूत्रीय मांगों पर समाधान करना चाहिए और कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर कर वर्ष 2013 की अनुसूची पांच के अनुसार सातवें वेतन आयोग में वेतन निर्धारण करने, कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए करने, 9,18 एवं 27 वर्ष की सेवा की जगह 7, 14, 21, 28 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति देने आदि की मांग रखी। विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ कर्मचारी नेता मोहन यादव, मणिलाल मालीवाड़, अजय जोशी, पुष्पेंद्रसिंह राठौड़, महेश रोत, राजकुमार परमार, राहुल रोत, पुष्पा मीणा, दिनेश प्रजापत, सुभाष रोत, आशा खराड़ी, विजयपाल, सोहनलाल कटारा आदि ने संबोधित किया। सभा के बाद नेहरु पार्क से काले कपड़े पहनकर कलक्ट्री तक रैली निकाली और सरकार के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया। बाद में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें