Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 25 सितंबर 2023

‘आंगनवाड़ी कर्मियों को सरकार स्थाई करें, तभी होगा नारी का सम्मान’


 ‘आंगनवाड़ी कर्मियों को सरकार स्थाई करें, तभी होगा नारी का सम्मान’

डूंगरपुर. जिला आगनवाड़ी कर्मचारी संघ की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बीएमएस की जिलाध्यक्ष पार्वती भगोरा की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि बीएमएस विधि सलाहकार प्रकाश पंड्या थे। विशिष्ठ अतिथि बीएमएस आंगनवाड़ी प्रभारी मांगीलाल पंचाल, संरक्षक लक्ष्मी जैन और मंजुला प्रजापत थे। मुख्य अतिथि पंड्या ने बताया कि केंद्र सरकार ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण बिल पास कर महिलाओ को सम्मान दिया है। पर, देश में अलग-अलग जाति धर्म की लाखों महिलाएं आगनवाड़ी केंद्र में मात्र चार हजार से दस हजार मानदेय पर काम करती है। वह शोषण का शिकार हो रही है। उस तरफ सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है। 33 प्रतिशत आरक्षण सिर्फ राजनीति में मिलेगा। पर, सरकार आगनवाड़ी कार्मिकों को नियमित कर्मचारी का दर्जा देगी, तभी स्थाई कर राज्य कर्मचारी घोषित करती है, तो लाखों महिलाओ को सही मायने में सम्मान होगा। 


पंड्या ने सदस्यता अभियान चलाकर पांच हजार सदस्य बनाने, आशा सहयोगिनी का अलग संगठन रजिस्टर करने, छुट्टियों का उपयोग करने की बात कहते हुए पोषाहार पोषण कार्य में कार्यकर्ताओं से फल सब्जी मंगवाने का विरोध करते हुए विभाग से राशि आवंटन की मांग की। मांगीलाल पंचाल ने विभाग के नियमों की जानकारी दी और राशि बैंक खाते में जमा कराने की बात कही। संरक्षक लक्ष्मी जैन ने सन् 1984 से आज तक के आगनवाड़ी कर्मचारी संघ के सफर को संघर्ष का सफर बताया। 


बीएमएस जिलाध्यक्ष पार्वती भगोरा ने नई कार्यकारिणी को जागरूक होकर संगठित होकर लडऩे के लिए मनोबल ऊंचा रखने की बात कही। भगोरा ने आश्वासन दिया कि बीएमएस हर कार्मिक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ है। नवनिर्वाचित मंजुला प्रजापत ने पूरे मन से कार्यकर्ताओं की समस्या का समाधान करने की बात कही। जिलाध्यक्ष मंजुला प्रजापत सहित सुमित्रा डामोर, कमला मीणा, कमला पाटीदार, रंजना राव, कला कटारा, राजेश्वरी, कल्पना, रमिला, प्रियंका, कोकिला यादव, मीना पाटीदार, कला यादव, जहिरा, निर्मला बरण्ड़ा, रमीला पाटीदार, कला पाटीदार, नीमा पाटीदार, जेवर पाटीदार, मंजुला, सूर्य सुथार, केसर, उषा, कंकू परमार, भारती पडियार आदि को शपथ दिलाई। आभार प्रियंका शर्मा ने व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें