Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 26 सितंबर 2023

अंग्रेजी तथा उर्दू विषय के अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कार्यक्रम जारी

 

अंग्रेजी तथा उर्दू विषय के अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कार्यक्रम जारी

बीकानेर . राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापक सीधी भर्ती-2022 के अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल द्वितीय के अंग्रेजी तथा उर्दू विषयों के अभ्यार्थियों की काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। शिक्षा निदेशक कानाराम की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 26 सितंबर को काउंसलिंग एवं पदस्थापन के लिए उपलब्ध अभ्यर्थियों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी। इसी दिन संबंधित जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पात्र अभ्यर्थियों की सूची काउंसलिंग के लिए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) को उपलब्ध कराएंगे। 27 सितंबर को शाला दर्पण पोर्टल पर जिले की लॉगिन पर उपलब्ध अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार रिक्त पदों को अपलोड किया जाएगा। अभ्यर्थियों की वरीयता सूची का प्रकाशन होगा।


29 सितंबर को अभ्यर्थियों से विद्यालयों का विकल्प भरवा कर विद्यालयों का आवंटन किया जाएगा। 30 सितंबर को जिला स्थापना समिति से अनुमोदन करवा कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति एवं पदस्थापन आदेश जारी किए जाएंगे। आदेश में यह भी कहा गया है कि आवंटित अभ्यर्थियों की न्यून संख्या की स्थिति में संबंधित जिला परिषद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) काउंसलिंग के लिए निर्धारित तिथियों से पूर्व सुविधा अनुसार काउंसलिंग कर सकेंगे। इसके बाद जिला स्थापना समिति की बैठक आयोजन के संबंध में स्व विवेक से निर्णय ले सकेंगे। यह परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की गई थी। भर्ती एजेंसी से अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची 19 तथा 20 सितंबर को जारी कर जिला आवंटन आदेश जारी किये जा चुके हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें