Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 13 सितंबर 2023

कहीं शिक्षक नहीं तो कहीं बच्चों का टोटा


 कहीं शिक्षक नहीं तो कहीं बच्चों का टोटा

महाजन. ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में जहां स्टाफ की कमी को लेकर आए दिन तालाबंदी व धरना प्रदर्शन हो रहे है। वहीं कस्बे के दो विद्यालय ऐसे भी है। जहां स्टाफ तो दो-दो नियुक्त है, लेकिन विद्यार्थी एक दर्जन भी नहीं है। गौरतलब है कि स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या के मुकाबले शिक्षकों की संख्या कम है। वहीं पिछले दिनों मोखमपुरा विद्यालय में भी स्टाफ की कमी को लेकर तालाबंदी की गई थी। मजे की बात यह है कि कस्बे के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक होने के बावजूद नामांकन नाममात्र है।


विद्यालयों के हाल

कस्बे के वार्ड संख्या 6 रामबास में स्थित प्राथमिक विद्यालय में 65 विद्यार्थियों का नामांकन है। यहां स्टाफ के नाम पर दो शिक्षिका व एक प्रबोधक कार्यरत है। यहां नियुक्त शिक्षिकाएं खुद बीएड कर रही है। उनकी फिलहाल टीपी चलने के कारण वे शाला में नहीं आ रही है। प्रबोधक के पास भी बीएलओ का चार्ज होने से शिक्षण व्यवस्था राम भरोसे ही है। वहीं वार्ड संख्या 13 रेलवे स्टेशन के प्राथमिक विद्यालय में नामांकन महज 6 बच्चों का ही है और शिक्षा विभाग ने यहां एक शिक्षक व एक शिक्षिका को नियुक्त कर रखा है। इसी प्रकार वार्ड संख्या 12 हरियाणा बस्ती स्कूल में भी महज 11 का नामांकन ही होने के बावजूद दो अध्यापिकाएं सेवा दे रही है। दूसरी तरफ उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों का स्टाफ के अभाव में भविष्य चौपट हो रहा है। विधायक कोटे से मनोनीत एसएमसी सदस्य कालूराम स्वामी ने बताया कि इन तीनों विद्यालयों से एक एक स्टाफ को हटाकर अन्य स्कूलों में लगा दिया जाए तो तीन अन्य विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था सुचारू हो सकती है।


कारण बताओ नोटिस भी किया था जारी

महाजन के रेलवे स्टेशन प्राथमिक विद्यालय का जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक ने 22 अगस्त को औचक निरीक्षण किया तो विद्यालय बंद मिला था। आसपास के लोगों ने निरीक्षण टीम को बताया कि यहां नियुक्त दोनों स्टाफ रोजाना 10 बजे आते है और सिर्फ हाजरी लगाकर वापस चले जाते है। साथ ही बच्चों का प्रवेश लेने से भी मना कर रहे है। इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने 24 अगस्त को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था।


पीईईओ व्यवस्था करें

महाजन के रेलवे स्टेशन वाले स्कूल से एक शिक्षक को मोखमपुरा स्कूल में लगाया गया है। स्थानीय पीईईओ अपने अधीन स्कूलों से स्टाफ को अन्य स्कूलों में जहां स्टाफ कम है वहां लगा सकते है। यह व्यवस्था पीईईओ को ही देखनी होती है।-रेवंतराम पडिहार, ब्लॉक शिक्षाधिकारी लूणकरनसर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें