Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 8 सितंबर 2023

महिलाओं के मोबाइल फोन पर ध्यान, बेटियों की साइकिल की नजरअंदाजी जाने क्या बोली छात्राएं ?


 महिलाओं के मोबाइल फोन पर ध्यान, बेटियों की साइकिल की नजरअंदाजी जाने क्या बोली छात्राएं ?

टोंक. राज्य सरकार की ओर से इन दिनों फ्री मोबाइल वितरण का आयोजन किया जा रहा है। जोर-शोर से प्रचार भी किया जा रहा है। लेकिन स्कूल में पढऩे वाली बेटियों को दो सत्र से नि:शुल्क साइकिल का वितरण नहीं हुआ है। इस पर किसी की नजर नहीं है। वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के पास अभी तक साइकिल वितरण को लेकर कोई आदेश नहीं है। जबकि शिक्षण सत्र शुरू हुए दो माह हो गए हैं।


सरकार की मंशा थी कि घर से दूर स्कूल जाने वाली छात्राओं को साइकिल मुहैया कराना। ताकि उन्हें पैदल सफर नहीं करना पड़े। लेकिन इस बार बेटियों की साइकिल पर कोई विचार नहीं किया गया है। जबकि फ्री मोबाइल शिविर पर सरकार और प्रशासन पूरा ध्यान दे रहा है। उसमें भीड़ भी उमड़ रही है। गौरतलब है कि कक्षा 9 में प्रवेश करने वाली छात्राओं का वितरण किया जाता है। जिले में वर्ष 2022-23 में 14916 तथा सत्र 2023-24 में 15899 छात्राओं को साइलकि का इंतजार है।


69 हजार कोफ्री मोबाइल

योजना में जिले के 69 हजार से अधिक लाभार्थियों को स्मार्ट फोन दिए जाने है। इसके लाभार्थियों को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से जन आधार से जुड़े हुए मोबाइल पर शिविर में उपस्थित होने का मैसेज भेजा जा रहा है। इसके बाद लाभार्थी को शिविर में जाकर मोबाइल फोन लेना होता है।


यह बोली छात्राएं

कक्षा 10 में पढऩे वाली छात्रा कुसुमलता ने बताया कि उसे गत वर्ष साइकिल मिलनी थी। लेकिन अब तक नहीं मिली। अब वह उच्च माध्यमिक में जाने वाली है। छात्रा राजवंती ने बताया कि इस साल उम्मीद थी कि उसे कक्षा 9 में प्रवेश के बाद साइकिल मिलेगी। लेकिन अभी तक साइकिल का इंतजार है। जबकि शिक्षण सत्र चलते हुए तीसरा माह शुरू हो गया है।



14 हजार बांटी थी साइकिलें

शिक्षा विभाग ने सत्र 2020-21-2021-22 में पात्रता रखने वाली जिले की 14 हजार 249 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया था। इसमें सत्र 2020-21 की 7405 व 2021-22 की 6844 छात्राएं शामिल थी। यह साइकिलें कोरोना महामारी के कारण गत दो सत्रों से सरकार की ओर से 9 वीं कक्षा में अध्यनरत छात्राओं को योजना में दी दी गई थी। इसके बाद से गत सत्र गुजर गया और वर्तमान सत्र चल रहा है। लेकिन अभी तक साइकिल वितरण को लेकर कोई आदेश-निर्देश जारी नहीं हुए हैं।


राज्य सरकार की ओर से इस साल जमकर घोषणाएं की गई है। इस बीच सरकार और प्रशासन को कक्षा 9 में पढऩे वाली छात्राओं को दी जाने वाली साइकिल की याद नहीं आ रही है। जबकि छात्राओं को भी साइकिल का इंतजार है।


फिलहाल साइकिल वितरण को लेकर शिक्षा निदेशालय से कोई आदेश-निर्देश नहीं है। गत सत्र में भी साइकिल का वितरण नहीं हुआ था। इस बार के लिए कोई निर्देश अभी तक नहीं मिले हैं।-मीना लसारिया, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक टोंक


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें