Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 13 सितंबर 2023

दिनेश कुमार होंगे बीकानेर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी

 

दिनेश कुमार होंगे बीकानेर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी

बीकानेर . राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के 36 शिक्षा अधिकारियों को पदोन्नति के बाद पदस्थापन दे दिए हैं। शिक्षा ग्रुप दो के संयुक्त शासन सचिव प्रवीण कुमार लेखरा की ओर से मंगलवार को जारी आदेशों में पदोन्नत अधिकारियों को 15 दिवस में अपने नए पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें संयुक्त निदेशक से अतिरिक्त निदेशक पद पर पदोन्नत किए गए सुरेंद्र सिंह गौर को उदयपुर राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में लगाया गया है। इसके अलावा 9 मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जो उप निदेशक स्तर के होते हैं, उन्हें संयुक्त निदेशक स्तर में पदोन्नत किया गया है। इनमें पाली में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत टीमाराम मीणा को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में संयुक्त निदेशक, भीखाराम प्रजापत तथा ब्रह्मानंद महर्षि को संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय तथा राम देयोल मीणा को टी टी कॉलेज बीकानेर में लगाया गया है।


26 शिक्षा अधिकारियों को भी पदस्थापन

इसी तरह जिला शिक्षा अधिकारी से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उप निदेशक स्तर पर पदोन्नत हुए 26 शिक्षा अधिकारियों को भी पदस्थापन दिए गए हैं। श्रीगंगानगर डाइट में प्रिंसिपल दिनेश कुमार को पदोन्नति देते हुए बीकानेर में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लगाया गया है।


निदेशालय को मिले 4 उप निदेशक स्तर के अधिकारी

इसके अलावा शशि कपूर को पदोन्नति कर उप निदेशक खेलकूद के पद पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में, इंद्रा चौधरी को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय से पदोन्नति पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में उप निदेशक प्रशासन, राम स्वरूप जांगिड़ (रजिस्ट्रार, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं) को इसी पद पर रखा गया है। जबकि झुंझुनूं एडीपीसी कमला कालेर को झुंझुनूं से उप निदेशक समाज शिक्षा (माध्यमिक शिक्षा) के पद पर पदोन्नति उपरांत लगाया गया है। पदोन्नत हुए सभी 36 अधिकारियों को विभाग में रिक्त पदों पर लगाया गया है। किसी भी अधिकारी को हटाकर उसकी जगह दूसरे अधिकारी को नहीं लगाया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें