Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 26 सितंबर 2023

शिक्षक समस्याओं पर विचार मंथन

 शिक्षक समस्याओं पर विचार मंथन

सांचौर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला सांचौर का महासमिति अधिवेशन रविवार को राबाउमावि सांचौर में आयोजित हुआ।जिसमें नवगठित जिले सांचौर की कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक मुख्य महामंत्री पुनमचंद बिश्नोई ने बताया कि अधिवेशन में शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं, लंबित पदोन्नतियां, लंबे समय से लंबित स्थानांतरण, वेतन विसंगति समेत विभिन्न मुद्दों पर विचार मंथन कर रणनीति तैयार की गई।


अधिवेशन में निवर्तमान अध्यक्ष राम निवास साहू ने स्वागत उद्बोधन दिया। जिला मंत्री राजूराम सारण द्वारा संगठन का द्विवर्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और कोषाध्यक्ष कैलाश कड़वासरा द्वारा संगठन का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। चुनाव अधिकारी रूडाराम ढाका ने बताया कि कार्यकारिणी में सभा अध्यक्ष जेठू सिंह चौहान, उप सभा अध्यक्ष भैराराम साहू, जिला अध्यक्ष रामनिवास साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजूराम गोदारा, जिला मंत्री कैलाश कड़वासरा और बाबूलाल सियाग, उपाध्यक्ष जितेंद्र जाणी, गोपाल दान, पूनम चंद कड़वासरा, कोषाध्यक्ष राजूराम कड़वासरा, वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि महिपाल मंडा, प्रतिनिधि तृतीय श्रेणी ग्रामीण राणाराम, माधुराम, प्रतिनिधि तृतीय श्रेणी अध्यापक दिनेश सियाग, कृष्ण कुमार, प्रयोगशाला सहायक प्रतिनिधि मांगीलाल साहू, प्रबोधक प्रतिनिधि भंवरलाल कांवा और अंबालाल रणुआ, महात्मा गांधी विद्यालय प्रतिनिधि दिनेश कुमार व पंचायत शिक्षक प्रतिनिधि भागीरथ सियाग का निर्विरोध निर्वाचन किया गया।


इस अवसर महादेवाराम देवासी, सुरजन राम साहू, पुनमाराम सारण, मकाराम चौधरी, किशन लाल सारण, प्रभाराम चौधरी, भागीरथ राम कड़वासरा, जयकरण खिलेरी, जालाराम खीचड़, देरावर सिंह, छोगाराम सारण व किशनाराम खिचड़ समेत कई जने मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें