प्रदेश में एक हजार से अधिक स्कूलों में कला संकाय के विषय स्वीकृत
बीकानेर प्रदेश के एक हजार से अधिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कला संकाय के विषय शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं। गत दिनों मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार 1151 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सीधे ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया गया। इसमें से 1014 स्कूलों में कला संकाय के विषय खोलने की स्वीकृति जारी की गई है। ये विषय इसी शिक्षा सत्र से खुलेंगे। बाड़मेर जिले में सबसे अधिक 115 विद्यालय तथा सबसे कम बूंदी जिले में एक विद्यालय में कला संकाय के विषय शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं।
इन जिलों में इतने स्कूलों में विषयों की स्वीकृति : अजमेर 49, अलवर 64, बांसवाड़ा 62, बारां 15, बाड़मेर 115, भरतपुर 33, भीलवाड़ा 48, बीकानेर 53, बूंदी 1, चितौड़गढ़ 16, पाली 27, राजसमंद 35, सीकर 22, चूरू 29, दौसा 26, धौलपुर 18, डूंगरपुर 44, गंगानगर 7, हनुमानगढ़ 26, जयपुर 65, जैसलमेर 35, जालौर 31, करौली 21, कोटा 8, प्रतापगढ़ 44, सवाई माधोपुर 23, सिरोही 23 तथा उदयपुर जिले के 76 स्कूलों में कला संकाय के विषय खोलने के आदेश जारी किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें