Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 24 सितंबर 2023

वरिष्ठ व कंप्यूटर अनुदेशकों को रोजाना लेने होंगे सात कालांश



 वरिष्ठ व कंप्यूटर अनुदेशकों को रोजाना लेने होंगे सात कालांश

बीकानेर . राज्य के सरकारी स्कूलों में लगाए गए कम्प्यूटर अनुदेशकों को अपने स्कूल में रोजाना 7 कालांश लेने होंगे तथा सप्ताह में 42 कालांश शिक्षण तथा लैब में काम करना होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कंप्यूटर अनुदेशकों का जॉब चार्ट जारी करते हुए इन्हें अपने पदस्थापन वाले स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के विद्यार्थियों को निर्धारित पंचांग तथा पाठ्य₹म के अनुसार कंप्यूटर लैब तथा कक्षाओं में शिक्षण कराने, प्रश्न पत्र बनाने, उत्तर पुस्तिकाएं जांचने तथा विक्षण कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी है।


 इसके अलावा स्मार्ट क्लास संचालन में संबंधित शिक्षक को तकनीकी सहयोग करना, रोबोटिक्स तथा तकनीकी गतिविधियों में विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन करने, कंप्यूटरों को कार्यशील रखना, वेब कास्ट का संपादन करना, शाला दर्पण, ऑनलाइन कार्य जो अन्य प्रभारी से संबंधित नहीं हो तथा संस्था प्रधान से सौंपे गए कार्य जॉब चार्ट में शामिल हैं। शिक्षा निदेशालय ने जारी जॉब चार्ट में कंप्यूटर अनुदेशकों से अपवादस्वरूप कारणों के अलावा लिपिकीय तथा टाइपिंग के कार्य नहीं कराने के निर्देश भी संस्था प्रधानों को दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें