ऑनलाइन कक्षाओं में पढे़ंगे विद्यार्थी, मिशन ज्ञान होगा शुरू
अलवर. जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पद होने पर सभी विद्यार्थियों को स्मार्ट कक्षाओं में मिशन ज्ञान के माध्यम से सोमवार से शुक्रवार तक पढ़ाई करवाई जाएगी। शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। अब ई-कक्षाओं के संचालन की व्यवस्था की जा रही है। इसकी समय सारणी जल्द ही बनाई जाएगी। साथ ही इसमें जो चैप्टर पढ़ाया जाएगा, उसकी पीडीएफ भी विद्यार्थी को उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए शिक्षा सचिव नवीन जैन ने समय सारणी तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
इस तरह से रहेंगी कक्षाएं
ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के लिए प्रदेश के सभी ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की वीसी के माध्यम से इस विषय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। स्कूलों में विषय अध्यापकों की संख्या और ई-कंटेंट का बैलेंस करते हुए मिशन स्टार्ट में ई- कक्षाओं के माध्यम से 700 से 800 घंटे की कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है। साथ ही शनिवार को भी दो सत्रों में सुबह 11 बजे से 12.30 बजे और दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक विषयों पर चर्चा की जा सकती है। वहीं स्मार्ट कक्षाओं के संचालन और समय सारणी तैयार करने के लिए स्कूल लेसन गाइडेंस मॉड्यूल तैयार किया गया है। इसके लिए पीडीएफ कॉपी सभी विद्यालयों को भेज दी गई है।
स्कूलों में इंटरनेट नहीं तो ऑफलाइन मोड से पढ़ाया जाएगा
स्मार्ट कक्षाओं के संचालन की सतत मॉनिटरिंग होगी। सचिव ने बताया कि जिन विद्यालयों में इंटरनेट सुविधा नहीं है, वहां पर मिशन ज्ञान के सहयोग से कम्प्यूटर हार्डवेयर में ई-कंटेंट लोड करते हुए सुलभ कराया है। ताकि ऑफलाइन मोड पर भी विद्यार्थी स्मार्ट कक्षाओं में अध्ययन कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नव क्रमोन्नत माध्यमिक विद्यालयों में भी आगामी दिनों में चरणबद्ध रूप से स्मार्ट कक्षओं के संचालन के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें