Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 1 सितंबर 2023

राजीव गांधी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का जिला स्तरीय आयोजन आज से



 राजीव गांधी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का जिला स्तरीय आयोजन आज से

जोधपुर. जोधपुर एवं जोधपुर ग्रामीण जिले की राजीव गांधी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का जिला स्तरीय आयोजन शु्क्रवार से शुरू होगा। इस बार जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण और फलोदी की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन अलग-अलग होगा। जोधपुर ग्रामीण की 14 ब्लॉक की चार नगर पालिकाओं के एक साथ टूर्नामेंट होंगे। जोधपुर ग्रामीण जिले की कुल 18 टीम में आपस में खेलेंगी और विजेता टीम राज्य स्तर पर भाग लेगी।


जोधपुर ग्रामीण के कुल 2299 खिलाड़ी लेंगे भाग

जोधपुर ग्रामीण जिले की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय उम्मेद स्टेडियम में होगा। जोधपुर ग्रामीण जिले की कुल 211 टीमें, पुरुष वर्ग के खिलाड़ी 1096, महिला वर्ग के खिलाड़ी 1203, कुल 2299 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक के आयोजन के लिए जोधपुर ग्रामीण के लिए कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने अलग-अलग कमेटियों का गठन किया। जोधपुर ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. भल्लूराम खीचड़ के निर्देशन में होंगे।


अलग-अलग जगह होंगी प्रतियोगिताएं

बास्केट बॉल और फुटबॉल महिला एवं पुरुष के खेल स्पर्धा राजकीय उम्मेद स्टेडियम में आयोजित होंगी। खो-खो, रस्साकसी, वॉलीबॉल, कबड्डी महिला वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामसेवक ट्रेनिंग सेंटर मंडोर में होगा। टेनिस क्रिकेट महिला वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाटीया नाडी में होगा। वहीं कबड्डी, वॉलीबॉल, टेनिस क्रिकेट, शूटिंग बॉल पुरुष वर्ग प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगा।


जोधपुर का उद्घाटन समारोह गौशाला मैदान में

जोधपुर में 16 क्लस्टर जिला स्तर पर खेलेंगे। निगम आयुक्त उत्सव कौशल के निर्देशन में जोधपुर जिले की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जोधपुर जिले की प्रतियोगिताओं का उद्घाटन गोशाला मैदान में होगा। खेल प्रतियोगिताएं गोशाला मैदान और जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय पुराना परिसर में आयोजित होगी। जोधपुर जिले में कुल 170 टीमें भाग लेगी। पुरुष वर्ग में 833 व महिला वर्ग में 411 खिलाड़ी, कुल 1244 खिलाड़ी भाग लेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें