महिला शिक्षक सम्मेलन को लेकर हुई चर्चा
ब्यावर.राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा ब्यावर की बैठक राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में संपन्न हुई। अध्यक्ष मुकेश प्रजापति ने बताया कि संगठन का जिला महिला शिक्षक सम्मेलन 10 सितंबर को आदर्श विद्या मंदिर ब्यावर में आयोजित किया जा रहा है। इसको लेकर तैयारी बैठक रखी गई।
जिला मंत्री रघुवीर सिंह चौहान ने बताया की ब्यावर उपशाखा के चुनाव 10 सितंबर को आदर्श विद्या मंदिर में ही चुनाव अधिकारी महेश शर्मा व पर्यवेक्षक रतनसिंह देवड़ा की देखरेख में होंगे। चुनाव प्रक्रिया प्रात: आठ बजे से प्रारंभ हो जाएगी। बैठक में जिला सभाध्यक्ष राजेंद्र प्रजापति, विभाग संगठन मंत्री गुरुशरण गोयल, जिला मंत्री रघुवीरसिंह चौहान, जिला महिला उपाध्यक्ष एवं सम्मेलन की संयोजक गीता सोलंकी, शर्मिला त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें