Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 18 अक्टूबर 2023

12वीं की छात्रा ने शिक्षिका पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, दी आत्महत्या की चेतावनी


 12वीं की छात्रा ने शिक्षिका पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, दी आत्महत्या की चेतावनी

धौलपुर. जिले में बसई नवाब कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक महिला शिक्षिका पर अपनी ही कक्षा की छात्रा को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। 12वीं कक्षा में अध्यनरत एक छात्रा एवं परिजनों ने विद्यालय पहुंच प्रिंसीपल को लिखित में शिकायत सौंपी है। छात्रा ने आरोप लगाया कि शिक्षिका की ओर से उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए आए दिन प्रताड़ित किया जाता है। मामले को लेकर विद्यालय में काफी समय तक कहासुनी होने से हंगामेदार माहौल बन गया। इस दौरान प्रधानाचार्य की ओर से छात्रा के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर सम्बंधित शिक्षिका पर नाराजगी जताई गई। 


पूर्व में भी मामले को लेकर प्रधानाचार्य की ओर शिक्षिका को नोटिस दिया जा चुका है। लेकिन छात्रा के बताए मुताबिक शिक्षिका की ओर से आए दिन बालिका को प्रताड़ित किया जाता है। जिसको लेकर परेशान छात्रा की ओर से प्रधानाचार्य को सौंपे शिकायती पत्र में उसने आत्महत्या करने की चेतावनी तक दे डाली। पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रधानाचार्य ने गंभीरता दिखाते हुए घटना की जांच करने के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उधर, शिक्षिका ने कहा कि उन्होंने मध्यांतर के बाद 6वें पीरियड में अनुपस्थित छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए दवाब बनाने के लिए रजिस्टर में अनुपस्थिति दर्ज की है। रंजिश जैसा कोई मामला नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें